जयपुर. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों ने सीपी जोशी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. शाम को स्पीकर जोशी राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे. मिश्र ने जोशी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उन्हें भागवत गीता भेंट की. जोशी ने भी कलराज मिश्र को प्रसाद का डिब्बा भेंट किया. राज्यपाल ने सीपी जोशी के सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दिया.
सीपी जोशी अपने जन्मदिन पर पूरे दिन अपने आवास पर ही रहे. यहीं पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सादगी से अपना जन्मदिन मनाया. जोशी के विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा के स्थानीय कार्यकर्ता भी उन्हें जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे. सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी. जन्मदिन पर किसी भी तरह का कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी सीपी जोशी को बधाई देने पहुंचे. वैभव गहलोत ने सीपी जोशी से प्रदेश के राजनीतिक माहौल पर चर्चा की. पीसीसी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी फूलों का गुलदस्ता देकर डॉ. जोशी को जन्मदिन की बधाई दी.
पढ़ें: राजभवन और सरकार के बीच टूटा गतिरोध, 14 अगस्त से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र
सीपी जोशी का राजनीतिक कैरियर
जोशी को राजनीति में लेकर आए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया. राजनीति में आने से पहले जोशी उदयपुर में मोहन लाल सुखाड़िया विश्विद्यालय में लेक्टरर थे. 1973 में जोशी मोहन लाल सुखाड़िया विश्विद्यालय के छात्र संघ के नेता बने और 1980 में पहली बार नाथद्वारा से विधानसभा पहुंचे. 1985,1998,2003,2018 में नाथद्वारा से जीतकर विधानसभा पहुंचे. जोशी ने एक बार सांसदी भी जीती. भीलवाड़ा से. वहीं जोशी के नाम जहां कई बार चुनाव जीतने के रिकॉर्ड दर्ज हैं तो 2008 में 1 वोट से जोशी चुनाव भी हारे हैं.