जयपुर. प्रदेश में 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में जगह-जगह झंडारोहण और सांस्कृतिक समारोह आयोजित किये गए. जयपुर में जनपथ पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्पचक्र अर्पित कर अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
अमर जवान ज्योति स्मारक पर 9.22 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुष्चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद विजिटर बुक में शहीदों की याद में लिखा "राजस्थान वीरों की भूमि है और अमर जवान ज्योति पूजनीय स्थल है. ये स्मारक देश रक्षा में किए गए बलिदानों के जीवंत और प्रखर स्मृति हैं. ये स्थान लोगों के लिए देश रक्षा का प्रेरणा स्थल है. मैं यहां वीरों को शत्-शत् नमन करता हूं".
पढ़ें. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल दस्तों का नेतृत्व करने वालों ने कहा 'जोश हाई' है
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9.15 बजे पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होने भी विजिटर बुक में शहीदों की याद में लिखा, कि "यह वीर वीरांगनाओं की भूमि है. इस पावन धरती ने ऐसे कई लाल पैदा किए, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए".