ETV Bharat / city

राजस्थान : क्रिटिकल पेशेंट को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराएगा 'गोल्डन आवर'...जानिए कैसे करता है काम

प्रदेश में सड़क दुर्घटना का ग्राफ काफी ज्यादा बढ़ गया है. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से क्रिटिकल पेशेंट को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराकर 'गोल्डन आवर' की दिशा में काम किया जा रहा है. इस काम के लिए इस ऐप का निर्माण किया जा रहा है. क्या है गोल्डन आवर ऐप जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

गोल्डन आवर ऐप, Golden hour app
गोल्डन आवर ऐप को लेकर चर्चा करते एडिशनल पुलिस कमिश्नर
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:46 PM IST

जयपुर. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति या फिर अन्य किसी बीमारी के चलते क्रिटिकल पेशेंट को आगर अस्पताल तक पहुंचने में देर हो जाए तो फिर उनकी जान बचा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. राजधानी में ऐसे अनेक प्रकरण सामने आते हैं जिसमें अस्पताल देरी से पहुंचने के चलते मरीज की रास्ते में ही इलाज ना मिलने के अभाव में मौत हो जाती है.

गोल्डन आवर ऐप के संबंध में बैठक करते एडिशनल पुलिस कमिश्नर

जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से क्रिटिकल पेशेंट को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराकर अस्पताल तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. क्रिटिकल पेशेंट को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से गोल्डन ऑवर ऐप का निर्माण किया जा रहा है. ऐप के टेंडर की प्रक्रिया को लेकर रविवार को पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों की तरफ से विभिन्न ऐप डेवलपर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई.

पढ़ेंः जालोर: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि गोल्डन आवर ऐप को लेकर डीसीपी ट्रैफिक की तरफ से प्रस्ताव आया था. प्रस्ताव को आला अधिकारी की तरफ से संबंधित विभाग में भेजा गया. जिसके बाद रोड सेफ्टी फंड से ऐप के लिए बजट पारित किया गया. ऐप के टेंडर की प्रक्रिया को लेकर डीसीपी ट्रैफिक और ट्रैफिक के अन्य अधिकारियों और विभिन्न ऐप डेवलपर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है. बैठक के बाद ऐप को लेकर टेंडर जारी किया जाएगा और 3 से 4 माह में ऐप बनकर आमजन के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.

ऐसे काम करेगी गोल्डन आवर ऐप...

गोल्डन आवर ऐप को लॉन्च करने के बाद राजधानी की तमाम सरकारी और गैर सरकारी एंबुलेंस को इस ऐप में रजिस्टर्ड किया जाएगा. जैसे ही कोई भी एंबुलेंस में किसी क्रिटिकल पेशेंट को अस्पताल तक ले जाया जाएगा तो उसके चालक की ओर से ऐप पर पुश बटन के जरिए ग्रीन कॉरिडोर की मांग की जाएगी. एंबुलेंस चालक की ओर से पुश बटन दबाते ही जयपुर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में बड़ी स्क्रीन पर जयपुर के नक्शे पर जहां भी वह एंबुलेंस होगी उसका एक पॉप अप शो होगा.

पढ़ेंः बूंदी: केशवरायपाटन में SDM ने की स्वेच्छा से कोरोना जांच करवाने की पहल

जिस पर तुरंत जयपुर ट्रैफिक कंट्रोल रूम की ओर से उस एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध करवाया जाएगा और जिस अस्पताल तक उस मरीज को ले जाया जाना है वहां तक सड़क पर ट्रैफिक को पूरी तरह से क्लियर रखा जाएगा. ऐसा करके क्रिटिकल पेशेंट को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और मरीज को जल्द इलाज मिल पाएगा. इस ऐप का फायदा जयपुर के अलावा जयपुर के आसपास के जिलों के क्रिटिकल मरीजों को भी मिल सकेगा.

जयपुर. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति या फिर अन्य किसी बीमारी के चलते क्रिटिकल पेशेंट को आगर अस्पताल तक पहुंचने में देर हो जाए तो फिर उनकी जान बचा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. राजधानी में ऐसे अनेक प्रकरण सामने आते हैं जिसमें अस्पताल देरी से पहुंचने के चलते मरीज की रास्ते में ही इलाज ना मिलने के अभाव में मौत हो जाती है.

गोल्डन आवर ऐप के संबंध में बैठक करते एडिशनल पुलिस कमिश्नर

जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से क्रिटिकल पेशेंट को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराकर अस्पताल तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. क्रिटिकल पेशेंट को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से गोल्डन ऑवर ऐप का निर्माण किया जा रहा है. ऐप के टेंडर की प्रक्रिया को लेकर रविवार को पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों की तरफ से विभिन्न ऐप डेवलपर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई.

पढ़ेंः जालोर: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि गोल्डन आवर ऐप को लेकर डीसीपी ट्रैफिक की तरफ से प्रस्ताव आया था. प्रस्ताव को आला अधिकारी की तरफ से संबंधित विभाग में भेजा गया. जिसके बाद रोड सेफ्टी फंड से ऐप के लिए बजट पारित किया गया. ऐप के टेंडर की प्रक्रिया को लेकर डीसीपी ट्रैफिक और ट्रैफिक के अन्य अधिकारियों और विभिन्न ऐप डेवलपर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है. बैठक के बाद ऐप को लेकर टेंडर जारी किया जाएगा और 3 से 4 माह में ऐप बनकर आमजन के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.

ऐसे काम करेगी गोल्डन आवर ऐप...

गोल्डन आवर ऐप को लॉन्च करने के बाद राजधानी की तमाम सरकारी और गैर सरकारी एंबुलेंस को इस ऐप में रजिस्टर्ड किया जाएगा. जैसे ही कोई भी एंबुलेंस में किसी क्रिटिकल पेशेंट को अस्पताल तक ले जाया जाएगा तो उसके चालक की ओर से ऐप पर पुश बटन के जरिए ग्रीन कॉरिडोर की मांग की जाएगी. एंबुलेंस चालक की ओर से पुश बटन दबाते ही जयपुर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में बड़ी स्क्रीन पर जयपुर के नक्शे पर जहां भी वह एंबुलेंस होगी उसका एक पॉप अप शो होगा.

पढ़ेंः बूंदी: केशवरायपाटन में SDM ने की स्वेच्छा से कोरोना जांच करवाने की पहल

जिस पर तुरंत जयपुर ट्रैफिक कंट्रोल रूम की ओर से उस एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध करवाया जाएगा और जिस अस्पताल तक उस मरीज को ले जाया जाना है वहां तक सड़क पर ट्रैफिक को पूरी तरह से क्लियर रखा जाएगा. ऐसा करके क्रिटिकल पेशेंट को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और मरीज को जल्द इलाज मिल पाएगा. इस ऐप का फायदा जयपुर के अलावा जयपुर के आसपास के जिलों के क्रिटिकल मरीजों को भी मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.