जयपुर. प्रदेश की राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के साथ साथ चांदी के दाम में भी बढ़ेत्तरी देखने को मिली है. जहां सोने में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 900 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है. जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का दाम 38400 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं चांदी 44900 रुपए प्रति किलो रही.
पिछले कुछ समय की बात की जाए तो सोने और चांदी दोनों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इन दोनों धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. जिसका असर स्थानीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
पढ़ें- प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश, रेड अलर्ट जारी
साथ ही कारोबारियों ने कहा कि आने वाले कुछ समय तक सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी रह सकती है. पिछले एक महीने में सोने में जहां करीब 3000 रुपए की तेजी दर्ज की गई है तो वहीं चांदी में भी करीब 4500 रुपए से अधिक की तेजी आई है.