जयपुर. शादियों के सीजन के बाद भी सोने-चांदी के भाव में भी उतार-चढ़ाव (Rise Fall in Gold Silver Price) जारी है. सराफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी दर्ज (Rise In Gold Silver Rate) की गई है. जयपुर के सराफा बाजार ने गुरुवार को सोने और चांदी के दाम जारी (Rise In Gold Silver Rate) किए. सोने की कीमत में जहाँ 250 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है, वही चांदी के दाम भी 450 रुपये बढ़े है.
राजधानी जयपुर में बुधवार को सोने की कीमत 49,400 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो गुरुवार को 49, 650 रुपये प्रति दस ग्राम रही. इस तरह से सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है. जयपुर सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,400 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 39,300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम रही.
पढ़ें- Rajasthan Weather Forecast: सर्दी से राहत की उम्मीद कम, 26 दिसंबर से बारिश की संभावना
सराफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 63,250 रुपये प्रति किलो थी, गुरुवार को चांदी कीमत 63,700 रुपये प्रति किलो रही. इस तरह से चांदी की कीमत में 450 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है.
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान ?
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (24 Karate Gold) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.