ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की अधिकारियों को दो टूक, सब कुछ मंजूर, लेकिन सड़कों की क्वालिटी से समझौता नहीं - Gehlot expressed displeasure over Roads

प्रदेश की टूटी सड़कों को लेकर उठ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारीयों को दो टूक (Gehlot expressed displeasure over Roads) संदेश दिया है. गहलोत ने प्रदेश में टूटी सड़कों को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार में जब धन की कमी नहीं की, फिर ऐसी स्थिति क्यों है? सीएम गहलोत ने 20 अक्टूबर तक सड़कें ठीक करने का लक्ष्य पूरा कर 21 अक्टूबर को रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Gehlot inagurated Road Project in Jaipur
गहलोत ने सड़कों को ठीक करने के दिए आदेश
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 5:35 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से 3324 करोड़ की 113 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण (Gehlot inagurated Road Project) किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की खस्ता सड़कों के हाल पर अधिकारियों को निशाने पर लिया. गहलोत ने सड़कों की खराब स्थति के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कह दिया कि सरकार के स्तर पर जब धन की कमी नहीं, तो फिर सड़कों की ऐसी स्थिति क्यों है? इसको सुधारने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का काम तय समय पर हो. प्रदेश के हर गांव, ढाणी को सड़क से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता (Poor condition of roads in Rajasthan) है. आज प्रदेश में शानदार नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे बन रहे हैं. जो सड़कें बनी हुई हैं उसका मेंटेनेंस भी समय पर हो रहा. गहलोत ने कहा कि सही गुणवत्ता की सड़कों से सड़क हादसों में कमी आती है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में विदेशी तकनीक का भी सहयोग लिया जा रहा है. नेशनल हाईवे का काम शानदार हो रहा है. केंद्र और राज्य के आपसी सहयोग से काम हो रहा है. सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है. बारिश के कारण सड़कें टूट-फूट जाती हैं. जिसके चलते अब नई टेक्नोलॉजी को काम में लेने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि सड़कों के रिपेयर में टेक्नोलॉजी' काम आएगी.

सीएम गहलोत की अधिकारियों को दो टूक

मोदी और अमित शाह पर निशाना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों में सड़कों की स्थति बेहतर हुई है. पहले कहा जाता था कि अगर गड्ढों की वजह से कार में नींद खुल जाए तो समझ लो की राजस्थान आ गया. लेकिन अब स्थिति अलग है. गहलोत ने कहा कि मैं पिछले दिनों गुजरात गया तब गुजरात के लोगों ने उलटी बात कही. उन्होंने कहा कि अब अगर नींद खुल जाए तो समझ लो गुजरात आ गया है. ये हालत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य कीे. सूरत से बड़ोदा की मुख्यसड़कों के हाल भी खराब हैं. राजस्थान की पिछले सालों में स्थिति सुधरी है.

पढ़ें. अधिकारियों के रवैये पर सीएम गहलोत नाराज, कहा- यहां रहना है तो सड़कें ठीक करनी होगी

अधिकारियों को रहना है तो अच्छे से काम करें: कार्यक्रम के दौरान शहरों की सड़कों के खस्ता हाल पर सीएम ने (Gehlot ordered officers to repair Roads) नाराजगी जताई. गहलोत ने कहा कि जोधपुर की सड़कें बर्बाद हो चुकी हैं. कल मुझे अधिकारियों को दो टूक कहना पड़ा कि रहना है तो अच्छे से काम करो. ये स्थिति जोधपुर की ही नहीं, अन्य जगहों की भी है. जब धन की कमी नहीं, फिर ऐसी स्थिति क्यों है? गहलोत ने अधिकारियों को फील्ड में दौरे करने के निर्देश दिए. साथ ही गहलोत ने JEN और AEN के पद को समाप्त करने पर भी आश्चर्य जताया. गहलोत ने कहा कि पता नहीं क्यों JEN और AEN के पद समाप्त किए गए? अब JEN और AEN के पदों की भर्ती की जा रही. मुझे नहीं पता कि यह फैसला हमारे समय हुआ या BJP के समय, लेकिन अब आप लोग फिर से गाड़ी को पटरी पर लाएं.

अधिकारी जब ठेकेदार का पार्टनर बन जाता है: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि सब कुछ मंजूर (CM Gehlot on PWD officers) है, लेकिन सड़कों की क्वालिटी में समझौता मंजूर नहीं. चीफ इंजीनियर से ठेकेदार डरते हैं कि कब बिल रुक जाएगा. आजकल कई XEN तो ठेकेदार के पार्टनर बन जाते हैं. ऐसे में ठेकेदार क्वालिटी में समझौता करता है. ठेकेदार के साथ अधिकारियों की पार्टनरशिप से ही सड़कों की क्वालिटी खराब होती है. सीएम ने इसके लिए प्रमुख अफसरों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए आप चाहे APO करें, सस्पेंड करें, कुछ भी करें. ठेका देते समय तो पाबंद किए जाते हैं. लेकिन उसके बाद ध्यान नहीं दिया जाता. ठेकेदार सड़कों को रिपेयर नहीं करता. ऐसे में जनता को तकलीफ होती है. गहलोत ने कहा कि ऐसे में मॉनिटरिंग करने का काम कौन करेगा? आपको खुद से पूछना चाहिए कि आप जनता के हित में काम कर रहे हैं या नहीं?

पढ़ें. CM Ashok Gehlot took review meeting: सीएम गहलोत की अधिकारियों को नसीहत, सरकार की जन भावना के अनुरूप करें काम

मैं भी ठेकेदार परिवार से आता हूं: गहलोत ने अधिकारियों को कहा कि हम सड़क दुर्घटना के मामले में सिर्फ सप्ताह मना कर रह (Gehlot expressed displeasure over Roads) जाते हैं. मानसून में अच्छी बारिश हुई, फसल भी अच्छी हुई है, लेकिन इसी अच्छी बारिश से सड़कें टूट गईं. 20 अक्टूबर तक सड़कें ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है. गहलोत ने तीखे स्वर में कहा कि 21 अक्टूबर को मीटिंग के दौरान कोई काम बाकी नहीं रहना चाहिए. सीएम ने कहा कि व्यक्ति सरकार में हो या ब्यूरोक्रेसी में, उसे ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए. गहलोत ने PWD विभाग का महत्व बताते हुए कहा कि मैं जानता हूं PWD विभाग का महत्व क्या है. जिस परिवार से मैं आता हूं, वह परिवार भी ठेकेदार के रूप में ही था.

बेशर्म लोग ओवर लोडिंग कर रहे है: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मना किया है. बावजूद इसके बेशर्म लोग ओवरलोडिंग बंद नहीं कर रहे हैं. यहीं कारण है कि सड़कें टूट रही हैं. इसके साथ सड़क हादसे हो रहे जिससे लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि खराब सड़क के कारण एक्सीडेंट हो जाते हैं. प्रदेश में 10 हजार लोग एक्सीडेंट में मर जाते हैं. गहलोत ने बताया कि इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू करने की प्लानिंग की जा रही है. जिससे ओवर स्पीडिंग की जानकारी ऑटोमेटिक मिल जाती है. वहीं उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के मामले में भ्रष्टाचार होता है. लालच में माफिया गिरोह बनाकर काम करते हैं. सरकार इनको रोकने के लिए काम कर रही है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से 3324 करोड़ की 113 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण (Gehlot inagurated Road Project) किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की खस्ता सड़कों के हाल पर अधिकारियों को निशाने पर लिया. गहलोत ने सड़कों की खराब स्थति के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कह दिया कि सरकार के स्तर पर जब धन की कमी नहीं, तो फिर सड़कों की ऐसी स्थिति क्यों है? इसको सुधारने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का काम तय समय पर हो. प्रदेश के हर गांव, ढाणी को सड़क से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता (Poor condition of roads in Rajasthan) है. आज प्रदेश में शानदार नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे बन रहे हैं. जो सड़कें बनी हुई हैं उसका मेंटेनेंस भी समय पर हो रहा. गहलोत ने कहा कि सही गुणवत्ता की सड़कों से सड़क हादसों में कमी आती है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में विदेशी तकनीक का भी सहयोग लिया जा रहा है. नेशनल हाईवे का काम शानदार हो रहा है. केंद्र और राज्य के आपसी सहयोग से काम हो रहा है. सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है. बारिश के कारण सड़कें टूट-फूट जाती हैं. जिसके चलते अब नई टेक्नोलॉजी को काम में लेने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि सड़कों के रिपेयर में टेक्नोलॉजी' काम आएगी.

सीएम गहलोत की अधिकारियों को दो टूक

मोदी और अमित शाह पर निशाना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों में सड़कों की स्थति बेहतर हुई है. पहले कहा जाता था कि अगर गड्ढों की वजह से कार में नींद खुल जाए तो समझ लो की राजस्थान आ गया. लेकिन अब स्थिति अलग है. गहलोत ने कहा कि मैं पिछले दिनों गुजरात गया तब गुजरात के लोगों ने उलटी बात कही. उन्होंने कहा कि अब अगर नींद खुल जाए तो समझ लो गुजरात आ गया है. ये हालत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य कीे. सूरत से बड़ोदा की मुख्यसड़कों के हाल भी खराब हैं. राजस्थान की पिछले सालों में स्थिति सुधरी है.

पढ़ें. अधिकारियों के रवैये पर सीएम गहलोत नाराज, कहा- यहां रहना है तो सड़कें ठीक करनी होगी

अधिकारियों को रहना है तो अच्छे से काम करें: कार्यक्रम के दौरान शहरों की सड़कों के खस्ता हाल पर सीएम ने (Gehlot ordered officers to repair Roads) नाराजगी जताई. गहलोत ने कहा कि जोधपुर की सड़कें बर्बाद हो चुकी हैं. कल मुझे अधिकारियों को दो टूक कहना पड़ा कि रहना है तो अच्छे से काम करो. ये स्थिति जोधपुर की ही नहीं, अन्य जगहों की भी है. जब धन की कमी नहीं, फिर ऐसी स्थिति क्यों है? गहलोत ने अधिकारियों को फील्ड में दौरे करने के निर्देश दिए. साथ ही गहलोत ने JEN और AEN के पद को समाप्त करने पर भी आश्चर्य जताया. गहलोत ने कहा कि पता नहीं क्यों JEN और AEN के पद समाप्त किए गए? अब JEN और AEN के पदों की भर्ती की जा रही. मुझे नहीं पता कि यह फैसला हमारे समय हुआ या BJP के समय, लेकिन अब आप लोग फिर से गाड़ी को पटरी पर लाएं.

अधिकारी जब ठेकेदार का पार्टनर बन जाता है: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि सब कुछ मंजूर (CM Gehlot on PWD officers) है, लेकिन सड़कों की क्वालिटी में समझौता मंजूर नहीं. चीफ इंजीनियर से ठेकेदार डरते हैं कि कब बिल रुक जाएगा. आजकल कई XEN तो ठेकेदार के पार्टनर बन जाते हैं. ऐसे में ठेकेदार क्वालिटी में समझौता करता है. ठेकेदार के साथ अधिकारियों की पार्टनरशिप से ही सड़कों की क्वालिटी खराब होती है. सीएम ने इसके लिए प्रमुख अफसरों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए आप चाहे APO करें, सस्पेंड करें, कुछ भी करें. ठेका देते समय तो पाबंद किए जाते हैं. लेकिन उसके बाद ध्यान नहीं दिया जाता. ठेकेदार सड़कों को रिपेयर नहीं करता. ऐसे में जनता को तकलीफ होती है. गहलोत ने कहा कि ऐसे में मॉनिटरिंग करने का काम कौन करेगा? आपको खुद से पूछना चाहिए कि आप जनता के हित में काम कर रहे हैं या नहीं?

पढ़ें. CM Ashok Gehlot took review meeting: सीएम गहलोत की अधिकारियों को नसीहत, सरकार की जन भावना के अनुरूप करें काम

मैं भी ठेकेदार परिवार से आता हूं: गहलोत ने अधिकारियों को कहा कि हम सड़क दुर्घटना के मामले में सिर्फ सप्ताह मना कर रह (Gehlot expressed displeasure over Roads) जाते हैं. मानसून में अच्छी बारिश हुई, फसल भी अच्छी हुई है, लेकिन इसी अच्छी बारिश से सड़कें टूट गईं. 20 अक्टूबर तक सड़कें ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है. गहलोत ने तीखे स्वर में कहा कि 21 अक्टूबर को मीटिंग के दौरान कोई काम बाकी नहीं रहना चाहिए. सीएम ने कहा कि व्यक्ति सरकार में हो या ब्यूरोक्रेसी में, उसे ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए. गहलोत ने PWD विभाग का महत्व बताते हुए कहा कि मैं जानता हूं PWD विभाग का महत्व क्या है. जिस परिवार से मैं आता हूं, वह परिवार भी ठेकेदार के रूप में ही था.

बेशर्म लोग ओवर लोडिंग कर रहे है: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मना किया है. बावजूद इसके बेशर्म लोग ओवरलोडिंग बंद नहीं कर रहे हैं. यहीं कारण है कि सड़कें टूट रही हैं. इसके साथ सड़क हादसे हो रहे जिससे लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि खराब सड़क के कारण एक्सीडेंट हो जाते हैं. प्रदेश में 10 हजार लोग एक्सीडेंट में मर जाते हैं. गहलोत ने बताया कि इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू करने की प्लानिंग की जा रही है. जिससे ओवर स्पीडिंग की जानकारी ऑटोमेटिक मिल जाती है. वहीं उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के मामले में भ्रष्टाचार होता है. लालच में माफिया गिरोह बनाकर काम करते हैं. सरकार इनको रोकने के लिए काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.