ETV Bharat / city

कुंवारों पर फिर बढ़ा संकट- कोरोना मेहमान न बने इसलिए राज्य सरकार ने बढ़ाया शादी समारोह पर पहरा - Jaipur News

शादी का लगन शुरू होने से पहले ही कोरोना ने एक बार फिर से खलल डालना शुरू कर दिया है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत समारोह में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी.

Corona threat on marriage,  Corona case in Rajasthan
कोरोना ने फिर बिगाड़ा खेल
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 7:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलने के बाद आगामी दिनों में होने वाली शादियों पर एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है. इससे पहले कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों शादियां स्थगित हो गई थी. वहीं, अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस और शादियों की सीजन पर असमंजस बरकरार है.

कोरोना ने फिर बिगाड़ा खेल

पढ़ें- अनकंट्रोल कोरोना पर सख्ती: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या बंद रहेगा-क्या खुलेगा?

दरअसल, 13 अप्रैल को मीनमलमास और शुक्र का तारा 23 अप्रैल को खत्म होने के बाद फिर से 3 महीने के बाद शहनाइयों की गूंज पर कोरोना हावी हो गया है. वहीं, राज्य सरकार ने भी नई कोविड गाइडलाइन में शादी-समारोह में 100 मेहमानों की अनुमति के निर्देश दिए हैं. जबकि आगामी शादियों के निमंत्रण पत्र भी मेहमानों के घर भेजे जा चुके हैं. ऐसे में वर-वधू दोनों पक्षों की मुश्किलें भी बढ़ गई है.

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर अबूझ मुहूर्त में शादियों का शुभ मुहूर्त है. जिसके तहत जयपुर जिले में 2000 से अधिक और प्रदेश में 28 हजार के आसपास शादियां हैं. वहीं, 25 अप्रैल से पंचागीय रेखीय सावों की शुरुआत होगी, जो 31 मई तक जारी रहेगी. लेकिन कोविड की नई गाइडलाइन से कई लोग विवाह कैंसिल भी कर रहे हैं. जबकि इस महीने होने वाली शादियों के लिए गार्डन, होटल सहित अन्य बुकिंग और तैयारियां पूरी कर ली गई है.

जयपुर. प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलने के बाद आगामी दिनों में होने वाली शादियों पर एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है. इससे पहले कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों शादियां स्थगित हो गई थी. वहीं, अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस और शादियों की सीजन पर असमंजस बरकरार है.

कोरोना ने फिर बिगाड़ा खेल

पढ़ें- अनकंट्रोल कोरोना पर सख्ती: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या बंद रहेगा-क्या खुलेगा?

दरअसल, 13 अप्रैल को मीनमलमास और शुक्र का तारा 23 अप्रैल को खत्म होने के बाद फिर से 3 महीने के बाद शहनाइयों की गूंज पर कोरोना हावी हो गया है. वहीं, राज्य सरकार ने भी नई कोविड गाइडलाइन में शादी-समारोह में 100 मेहमानों की अनुमति के निर्देश दिए हैं. जबकि आगामी शादियों के निमंत्रण पत्र भी मेहमानों के घर भेजे जा चुके हैं. ऐसे में वर-वधू दोनों पक्षों की मुश्किलें भी बढ़ गई है.

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर अबूझ मुहूर्त में शादियों का शुभ मुहूर्त है. जिसके तहत जयपुर जिले में 2000 से अधिक और प्रदेश में 28 हजार के आसपास शादियां हैं. वहीं, 25 अप्रैल से पंचागीय रेखीय सावों की शुरुआत होगी, जो 31 मई तक जारी रहेगी. लेकिन कोविड की नई गाइडलाइन से कई लोग विवाह कैंसिल भी कर रहे हैं. जबकि इस महीने होने वाली शादियों के लिए गार्डन, होटल सहित अन्य बुकिंग और तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.