जयपुर. शहर में गरबा की धूम मची हुई है. युवा डांडिया के आयोजन में बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे है. राजधानी में गरबा खेलने का उत्साह साल दर साल बढ़ता जा रहा है. पहले जहां सिर्फ कुछ मैदान में गरबा खेला जाता था. वहीं अब गली गली में गरबा के आयोजन किए जा रहे है. साथ ही शहर की भी महिलाएं पिछले एक महीने से गरबा की प्रैक्टिस में लगी हुई है.
अग्रवाल समाज की महिलाएं पिछले एक महीने से गरबा का प्रशिक्षण ले रही है. महिलाओं ने बताया कि गुजरात का मूल नृत्य गरबा का चलन अब राजस्थान में भी बढ़ता जा रहा है. वहीं गरबा के माध्यम से समाज की महिलाओं को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है.
महिलाओं ने बताया कि गरबा में गुजराती के साथ राजस्थान की संस्कृति को भी जिंदा रखते हुए घूमर को भी शामिल किया गया है. देवी मां को प्रसन्न करने के लिए गरबा खेले जाते है.
ये पढ़ें: शारदीय नवरात्र में भक्ति के रंग में रंगा अजमेर, शहर में चारों ओर गरबा की धूम
वहीं युवा भी कई दिनों से गरबा की तैयारियों में जुटे है. नवरात्रि शुरू हो चुके है और राजधानी जयपुर भी गुजराती गरबा के रंग में रंग चुका है. बच्चें हो, युवा हो या फिर महिलाएं सभी गरबा की प्रैक्टिस में जुटे है. वही युवा अपने आप को सुंदर दिखाने की कोशिश में लगे है. गरबा प्रक्टिस के साथ वे अपने कपड़ों और मेकअप पर भी ध्यान दे रहे है.