जयपुर. राज्य सरकार ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को फ्री यात्रा का तोहफा दिया है. रोडवेज और जेसीटीएसएल बसों में बालिकाएं और महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी. ये सुविधा 8 मार्च केवल एक दिन 24 घंटे तक रहेगी.
बता दें कि राजस्थान राज्य की सीमा में संचालित साधारण और द्रुतगामी श्रेणी की रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी. रोडवेज की वातानुकूलित बसों में फ्री यात्रा की सुविधा नहीं रहेगी. रोडवेज एमडी नवीन जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज की संचालित साधारण और द्रुतगामी श्रेणी की बसों में राजस्थान की महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान की सीमा में फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए सभी रोडवेज डिपो चीफ मैनेजर और प्रभारी अधिकारियों को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढे़ं- जयपुरः ओलावृष्टि से फसलें चौपट, 40 से ज्यादा गांव के किसानों ने की मुआवजे की मांग
इस यात्रा के दौरान रोडवेज परिचालक की ओर से जीरो बैलेंस का टिकट भी दिया जाएगा. महिला दिवस पर दी गई छूट के लिए महिलाएं अग्रिम आरक्षण भी करवा सकती हैं. पिछले साल 10 लाख यात्रियों में 5 लाख के करीब महिलाओं ने यात्रा की थी. इस दिन 8 करोड़ का रेवेन्यू लाभ महिलाओं को फ्री यात्रा का मिलता है.
बता दें कि हर साल महिला दिवस के अवसर पर रोडवेज बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा का तोहफा दिया जाता है. इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में यात्रा फ्री रहेगी.