जयपुर. राजधानी में एक बार फिर एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जब पीड़ित ने साइबर ठगों द्वारा बताई गई राशि बैंक अकाउंट में जमा करवाई और ठगों से संपर्क किया तो उनका फोन बंद आया. जिस पर ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पहुंच प्रकरण दर्ज करवाया.
जानकारी के मुताबिक प्रह्लाद सहाय नामक व्यक्ति अपने बेटे का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिए कोटा लेकर गए. जहां पर उन्होंने एम्स में एडमिशन कराने के लिए ऑनलाइन एक इंक्वायरी फिल की. उसके कुछ समय बाद प्रह्लाद के पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने उनके बेटे का एडमिशन दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज में कराने की बात कही और साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस तुरंत भेजने को कहा.
पढ़ें : मोदी को झूला-झूलाकर महिला मोर्चा ने मनाया जन्मदिन
जिस पर प्रह्लाद ने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 1 लाख 2 हजार रुपये ठगों द्वारा बताए बैंक अकाउंट में जमा करवा दिए. बैंक अकाउंट में रुपए जमा कराने के बाद जब प्रह्लाद ने उन लोगों से वापस संपर्क करना चाहा तो उनके फोन बंद आए. जिस पर प्रह्लाद को उनके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद पीड़ित ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर थाना पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया.