ETV Bharat / city

Fraud Case in Jaipur: रिटायर्ड फौजी को मार्बल माइन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर लाखों की ठगी - जयपुर में रिटायर्ड फौजी के साथ ठगी

जयपुर में एक रिटायर्ड फौजी को मार्बल माइन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 58 लाख रुपए की ठगी (Fraud with retired soldier in jaipur) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fraud Case in Jaipur
Fraud Case in Jaipur
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 11:56 AM IST

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक रिटायर्ड फौजी को मार्बल की माइन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 58 लाख रुपए की ठगी (Fraud with retired soldier in jaipur) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राम नगर विस्तार निवासी गोविंद सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्ष 2019 में उनकी मुलाकात निजामुद्दीन, विनयामीन, नदीम अहमद, पिसरान व मोहम्मद सादिक से हुई.

आरोपियों ने पीड़ित को मकराना में मार्बल माइन संख्या 33 खुद का होना बताया और माइनिंग में पार्टनर बनाने व मोटा मुनाफा कमा कर देने का झांसा दिया. आरोपियों ने पीड़ित को कहा कि माइन से जो संगमरमर निकलता है उसकी विदेशों में काफी डिमांड है और संगमरमर का एक टुकड़ा भी पीड़ित को ला कर दिया. इस तरह से पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया और माइन में पार्टनर बनने का इकरारनामा कर लिया. इकरारनामा के अनुसार पीड़ित ने 58 लाख रुपए की राशि पार्टनर बनने के लिए आरोपियों को दे दी. 2020 में कोरोना काल के चलते पीड़ित मकराना जाकर माइन नहीं देख पाया और वर्ष 2021 में तबीयत खराब होने के चलते भी वह मकराना नहीं जा सका.

पढ़ें- राजस्थान के ठग ने अपने साथी संग मिलकर महिला से ऐंठे रुपए 24 लाख, पकड़े जाने पर तांत्रिक बने युवक ने खोले कई राज

2022 की शुरुआत में जब पीड़ित मकराना पहुंचा और माइन पर गया तो वहां पर दूसरे लोग खनन करते हुए पाए गए. इस संबंध में पीड़ित ने खनन कर रहे लोगों से उस बारे में बातचीत की तो उन्होंने पीड़ित को इकरारनामा दिखाया जो आरोपियों द्वारा किया हुआ पाया गया. माइन में खनन का काम होता देख जब पीड़ित ने इकरारनामा करने वाले आरोपियों से संपर्क किया तो पहले तो वह आनाकानी करते रहे और बाद में पीड़ित को ही धमकाना शुरू कर दिया.

जब पीड़ित ने विरोध करते हुए उसके 58 लाख रुपए वापस देने के लिए कहा तो आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वापस मकराना आने पर खान में ही जिंदा गाड़ने की धमकी देना शुरू कर दिया. जिस पर पीड़ित बड़ी मुश्किल से आरोपियों से खुद को बचाते हुए जयपुर पहुंचा. जयपुर पहुंचने के बाद जब पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन सभी के मोबाइल फोन बंद है. इसके बाद पीड़ित ने झोटवाड़ा थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक रिटायर्ड फौजी को मार्बल की माइन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 58 लाख रुपए की ठगी (Fraud with retired soldier in jaipur) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राम नगर विस्तार निवासी गोविंद सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्ष 2019 में उनकी मुलाकात निजामुद्दीन, विनयामीन, नदीम अहमद, पिसरान व मोहम्मद सादिक से हुई.

आरोपियों ने पीड़ित को मकराना में मार्बल माइन संख्या 33 खुद का होना बताया और माइनिंग में पार्टनर बनाने व मोटा मुनाफा कमा कर देने का झांसा दिया. आरोपियों ने पीड़ित को कहा कि माइन से जो संगमरमर निकलता है उसकी विदेशों में काफी डिमांड है और संगमरमर का एक टुकड़ा भी पीड़ित को ला कर दिया. इस तरह से पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया और माइन में पार्टनर बनने का इकरारनामा कर लिया. इकरारनामा के अनुसार पीड़ित ने 58 लाख रुपए की राशि पार्टनर बनने के लिए आरोपियों को दे दी. 2020 में कोरोना काल के चलते पीड़ित मकराना जाकर माइन नहीं देख पाया और वर्ष 2021 में तबीयत खराब होने के चलते भी वह मकराना नहीं जा सका.

पढ़ें- राजस्थान के ठग ने अपने साथी संग मिलकर महिला से ऐंठे रुपए 24 लाख, पकड़े जाने पर तांत्रिक बने युवक ने खोले कई राज

2022 की शुरुआत में जब पीड़ित मकराना पहुंचा और माइन पर गया तो वहां पर दूसरे लोग खनन करते हुए पाए गए. इस संबंध में पीड़ित ने खनन कर रहे लोगों से उस बारे में बातचीत की तो उन्होंने पीड़ित को इकरारनामा दिखाया जो आरोपियों द्वारा किया हुआ पाया गया. माइन में खनन का काम होता देख जब पीड़ित ने इकरारनामा करने वाले आरोपियों से संपर्क किया तो पहले तो वह आनाकानी करते रहे और बाद में पीड़ित को ही धमकाना शुरू कर दिया.

जब पीड़ित ने विरोध करते हुए उसके 58 लाख रुपए वापस देने के लिए कहा तो आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वापस मकराना आने पर खान में ही जिंदा गाड़ने की धमकी देना शुरू कर दिया. जिस पर पीड़ित बड़ी मुश्किल से आरोपियों से खुद को बचाते हुए जयपुर पहुंचा. जयपुर पहुंचने के बाद जब पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन सभी के मोबाइल फोन बंद है. इसके बाद पीड़ित ने झोटवाड़ा थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.