जयपुर. राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर सीए को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को बैंगलोर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी चार्टेड अकाउंटेंट (Fraud CA arrested in Jaipur) अनुपम सोमानी किसान मार्ग, बरकत नगर निवासी है. बजाज नगर थाने में जब तीन लोगों ने अनुपम के खिलाफ करोड़ों रुपए ठगने का मुकदमा दर्ज कराया, तो शातिर सीए जयपुर से फरार हो गया.
आरोपी ने बेंगलुरु में काटी फरारी
जयपुर से फरार होने के बाद आरोपी सीए अनुपम ने बेंगलुरु के बसवंतगुढी क्षेत्र में किराए से फ्लैट लेकर फरारी काटना शुरू किया. आरोपी की बहन भी बेंगलुरु में ही रहती है जिसके घर पर अक्सर आरोपी का आना जाना लगा रहा. आरोपी के अपने बहन के घर आने की सूचना पर जयपुर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को जयपुर लाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ राजधानी के महेश नगर और विद्याधर नगर थाने में भी ठगी के मामले दर्ज हैं. आरोपी ने एक फर्म खोल कर लोगों को उसमें रुपए इन्वेस्ट करने और मोटा मुनाफा कमा कर देने का झांसा दिया और फिर करोड़ों रुपए बटोर कर शहर छोड़कर फरार हो गया.