जयपुर. राजधानी जयपुर में दुष्कर्म की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसे देख कर लग रहा है कि यहां ना तो बच्चियां सुरक्षित हैं ना ही महिलाएं. शुक्रवार को राजधानी के चार अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के 4 प्रकरण दर्ज हुए. जिसमें एक प्रकरण पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. दुष्कर्म के सभी प्रकरणों में आरोपी शहर छोड़ कर फरार हो गए हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दुष्कर्म के एक प्रकरण में पीड़िता को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. राजधानी में लगातार बढ़ते दुष्कर्म के प्रकरण पुलिस के लिए भी एक बड़ा सिर दर्द बने हुए हैं.
दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
गुलाबी नगरी में लगातार बढ़ते दुष्कर्म के प्रकरणों से शहर की छवि दागदार हुयी है. शुक्रवार को राजधानी के सांगानेर, करधनी, ब्रह्मपुरी और कानोता थाने में दुष्कर्म के 4 प्रकरण दर्ज किए गए. दुष्कर्म का पहला प्रकरण सांगानेर थाने में दर्ज हुआ. जहां महिला के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता द्वारा रामवतार मीणा के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया गया है.
पढ़ें: जयपुर : मारपीट मामले में 2 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
आरोपी द्वारा पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवाई मिलाकर पिलायी गयी और उसके बाद पीड़िता के अचेत होने पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाये गये. आरोपी द्वारा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे पीड़िता और उसके पति से 10 लाख रुपये ऐंठ लिये गये. 10 लाख रुपये देने के बाद भी आरोपी पीड़िता और उसके पति से और रुपयों की मांग करने लगा, जिस पर पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने पहुंचे प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी शहर छोड़ कर भाग गया है.
दुष्कर्म का दूसरा प्रकरण ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज हुआ है. जहां पीड़िता ने गजराज मीणा उर्फ बादल मीणा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने किसी काम के बहाने मिलने बुलाया और फिर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. इसके साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल आरोपी फरार है.
महिला मजदूर से दुष्कर्म
दुष्कर्म का तीसरा मामला करधनी थाने में दर्ज हुआ है. पीड़िता ने मुंशी शैतान सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि वह मजदूरी करती है. जब वह एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी का काम कर रही थी, तभी मुंशी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी. शाम को घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई और फिर उसके बाद करधनी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.
10 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास
चौथा प्रकरण कानोता थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. कानोता थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 10 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने किसी काम से अपने घर पर बुलाया. आरोपी ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की गई और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. बच्ची जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से मुक्त होकर भागते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. इस दौरान मौका पाकर आरोपी अपने घर से फरार हो गया.