ETV Bharat / city

jaipur crime news: 15 लाख रुपये की ठगी मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार - cheating case of Rs 15 lakh

जयपुर जिले के शिप्रा पथ थाना पुलिस ने मौसेरे भाई से 15 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी पूर्व सरपंच को गिरफ्तार (cheating case of Rs 15 lakh) किया है. आरोपी ने अपने मौसेरे भाई को जमीन दिलवाने के नाम पर ठगी की.

Former sarpanch arrested in cheating case
शिप्रा पथ थाना पुलिस
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 4:32 PM IST

जयपुर. जिले में शिप्रा पथ थाना पुलिस ने 15 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने ही मौसेरे भाई को ठगी का शिकार बनाया था. आरोपी ने जमीन में पैसा लगाकर मालामाल बनाने का झांसा दिया था. आरोपी पीड़ित से सस्ती जमीन दिलाने का लालच देकर 15 लाख रुपए की ठगी (cheating case of Rs 15 lakh) की.

शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया आरोपी गंगाराम मालपुरा टोंक का रहने वाला है. जोकि पूर्व सरपंच भी रह चुका है. शिप्रा पथ मानसरोवर निवासी रमेश चंद ने गंगाराम विक्की उर्फ विजय राजू उर्फ राजकुमार नैना देवी और किशनलाल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार के अभियोजन निदेशालय से कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. 26 सितंबर 2014 को उनकी मौसी का लड़का गंगाराम ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच अपने बेटे विक्की और राजू के साथ आया था. जिसने डिग्गी में मदन माली से 1 बीघा 7 बिस्वा जमीन को 21 लाख रुपए के हिसाब से खरीदने की बात कही. गंगाराम ने पीड़ित से कहा 18 लाख रुपए दे दिए, जबकि पूरी जमीन 28 लाख रुपये की है. गंगाराम ने कहा कि मदन माली जल्दी पैसे देने के लिए बोल रहा है. इसलिए आप जल्द पैसे दे दीजिए.

पढ़े:चूरू: पूर्व केंद्रीय मंत्री को करीबी बता सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपए, प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित रमेश चंद्र ने उसे 10 लाख रुपये दे दिए. जिसके बाद फिर 27 अक्टूबर 2014 को पीड़ित की पत्नी से 5 लाख रुपए आरोपी लेकर चला गया था. कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने पीड़ित को जमीन नहीं दी. जिसपर पीड़ित ने गंगाराम से बात की तो वह टालमटोल करने लगा. जिसपर पीड़ित ने डायरेक्ट जमीन मालिक मदन माली से बात की, तो उसने जमीन के पैसे नहीं मिलने की वजह से किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेचने की बात कही. इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज करवाया. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी गंगाराम भारतीय को गिरफ्तार किया और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जयपुर. जिले में शिप्रा पथ थाना पुलिस ने 15 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने ही मौसेरे भाई को ठगी का शिकार बनाया था. आरोपी ने जमीन में पैसा लगाकर मालामाल बनाने का झांसा दिया था. आरोपी पीड़ित से सस्ती जमीन दिलाने का लालच देकर 15 लाख रुपए की ठगी (cheating case of Rs 15 lakh) की.

शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया आरोपी गंगाराम मालपुरा टोंक का रहने वाला है. जोकि पूर्व सरपंच भी रह चुका है. शिप्रा पथ मानसरोवर निवासी रमेश चंद ने गंगाराम विक्की उर्फ विजय राजू उर्फ राजकुमार नैना देवी और किशनलाल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार के अभियोजन निदेशालय से कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. 26 सितंबर 2014 को उनकी मौसी का लड़का गंगाराम ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच अपने बेटे विक्की और राजू के साथ आया था. जिसने डिग्गी में मदन माली से 1 बीघा 7 बिस्वा जमीन को 21 लाख रुपए के हिसाब से खरीदने की बात कही. गंगाराम ने पीड़ित से कहा 18 लाख रुपए दे दिए, जबकि पूरी जमीन 28 लाख रुपये की है. गंगाराम ने कहा कि मदन माली जल्दी पैसे देने के लिए बोल रहा है. इसलिए आप जल्द पैसे दे दीजिए.

पढ़े:चूरू: पूर्व केंद्रीय मंत्री को करीबी बता सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपए, प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित रमेश चंद्र ने उसे 10 लाख रुपये दे दिए. जिसके बाद फिर 27 अक्टूबर 2014 को पीड़ित की पत्नी से 5 लाख रुपए आरोपी लेकर चला गया था. कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने पीड़ित को जमीन नहीं दी. जिसपर पीड़ित ने गंगाराम से बात की तो वह टालमटोल करने लगा. जिसपर पीड़ित ने डायरेक्ट जमीन मालिक मदन माली से बात की, तो उसने जमीन के पैसे नहीं मिलने की वजह से किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेचने की बात कही. इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज करवाया. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी गंगाराम भारतीय को गिरफ्तार किया और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.