जयपुर. सांगानेर जैसी भाजपा का गढ़ माने जाने वाली विधानसभा सीट पर दो बार कांग्रेस को जीत दिलाने वाली गहलोत सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहीं इंदिरा मायाराम का देर रात निधन हो गया (Indira Mayaram Passes Away). वो 85 बरस की थीं और लम्बे समय से बीमार थीं. इंदिरा मायाराम के बेटे देश के पूर्व वित्त सचिव और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक मामलों के सलाहकार अरविंद मायाराम हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
घनश्याम तिवाड़ी को दी थी मात: सांगानेर विधानसभा सीट भाजपा का अभेद्य किला मानी जाती रही. इसे RSS का गढ़ माना जाता रहा है. इसमें भी मायाराम ने सेंध लगाई और दिग्गज घनश्याम तिवाड़ी को हराया. इंदिरा मायाराम ने सांगानेर जैसे आरएसएस का गढ़ माने जाने वाली विधानसभा सीट पर 1993 और 1998 में जीत दर्ज की. एक बार नहीं बल्कि दो बार वो यहां से विधायक रहीं. उनके व्यक्तित्व का ही असर था कि न तो उनके पहले और न उनके बाद कांग्रेस पार्टी को सांगानेर सीट पर जीत मिल सकी है.
गहलोत सरकार में मंत्री: इंदिरा मायाराम 1998 से 2003 तक गहलोत सरकार के पहले कार्यकाल में संस्कृत राज्यमंत्री रहीं. उनके बेटे अरविंद मायाराम 1978 बैच के आईएएस रहे हैं. वो केंद्र सरकार में वित्त सचिव भी रहे और वर्तमान में अरविंद मायाराम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक सलाहकार हैं. वो राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं इसके साथ ही वो नेहरू युवा केंद्र बोर्ड के चेयरमैन भी रहीं.
पढ़ें-लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्यपालिका की तानाशाही खत्म करने की जरूरत : डॉ. सीपी जोशी
बेटे अरविंद का मार्मिक पोस्ट: अंग्रेजी में लिखे ट्वीट में अरविंद मायाराम ने लिखा है कि - मेरे परिवार का आधार मेरी मां श्रीमती इंदिरा मायाराम जिनमें प्रेम और समर्पण की असीम क्षमता थी. और जिन्होंने बतौर मंत्री महान उपलब्धि हासिल की आज शाम दूसरी दुनिया को फतह करने के लिए हमें छोड़ कर चली गईं. एक शून्यता है, लालसा है और गहरा दुख है-लेकिन मुझे गर्व है कि मैं उनका बेटा हूं.
-
My mother, Smt Indira Mayaram, matriarch of family, with infinite capacity to love and give, a great achiever-a pilot and a minister-always there for us- left to conquer other worlds this evening. There’s a void, longing, deep sorrow-but also great pride that I am her son.🙏💐 pic.twitter.com/ICIr90slJb
— Dr Arvind Mayaram اروند مایارام अरविंद मायाराम (@MayaramArvind) July 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My mother, Smt Indira Mayaram, matriarch of family, with infinite capacity to love and give, a great achiever-a pilot and a minister-always there for us- left to conquer other worlds this evening. There’s a void, longing, deep sorrow-but also great pride that I am her son.🙏💐 pic.twitter.com/ICIr90slJb
— Dr Arvind Mayaram اروند مایارام अरविंद मायाराम (@MayaramArvind) July 16, 2022My mother, Smt Indira Mayaram, matriarch of family, with infinite capacity to love and give, a great achiever-a pilot and a minister-always there for us- left to conquer other worlds this evening. There’s a void, longing, deep sorrow-but also great pride that I am her son.🙏💐 pic.twitter.com/ICIr90slJb
— Dr Arvind Mayaram اروند مایارام अरविंद मायाराम (@MayaramArvind) July 16, 2022
आज दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार: इंदिरा मायाराम का आज दोपहर बाद लाल कोठी स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. इससे पहले उनके निधन का समाचार सुनकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता अंतिम दर्शनों के लिए उनके आवास पहुंचे.
-
राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री श्रीमती इंदिरा मायाराम जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Om Birla (@ombirlakota) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ॐ शांति!!!
">राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री श्रीमती इंदिरा मायाराम जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Om Birla (@ombirlakota) July 17, 2022
ॐ शांति!!!राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री श्रीमती इंदिरा मायाराम जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Om Birla (@ombirlakota) July 17, 2022
ॐ शांति!!!
लोकसभा स्पीकर ने जताया शोक: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने पूर्व मंत्री के देहांत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर की है. लिखा है- सरकार में पूर्व मंत्री श्रीमती इंदिरा मायाराम जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.