जयपुर. पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता बुधवार को भारतीय सिविल सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं. आयोजना भवन में सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके साथियों और कर्मचारी नेताओं ने उन्हें विदाई दी. इस दौरान गुप्ता ने कहा कि 37 साल 1 महीने के सेवाकाल में कई पदों पर उन्होंने कामकाज करने का मौका मिला. इस सेवाकाल में वह पूरी तरीके से संतुष्ट हैं.
डीबी गुप्ता ने कहा कि मेरे 30 साल से अधिक के प्रशासनिक कार्यकाल में कई खट्टे-मीठे अनुभव रहे. गुप्ता ने कहा कि उनके मीठे अनुभव ज्यादा रहे हैं. मेरे साथ मित्रों और शुभचिंतकों की हमेशा दुआएं रही हैं. अब मुझे सलाहकार के पद पर 1 साल तक का कार्य करने का अवसर दिया गया है. गुप्ता ने कहा कि कृषि, उद्यमिकी, पशुपालन और डेयरी में सलाह देने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग का प्रोजेक्ट हाथ में लिया है और इस प्रोजेक्ट को सफलपूर्वक चलाना है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश में लॉन्च हो चुका है. इसमें केमिकल का उपयोग नहीं होता है.
पढ़ें- लोग मास्क पहनने और उचित दूरी बनाए रखने का संकल्प लेंः राज्यपाल कलराज मिश्र
बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता वर्तमान में मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे. आज भारतीय सिविल सेवा से डीबी गुप्ता सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन कार्मिक विभाग ने डीपी गुप्ता के कार्यकाल को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है. अब गुप्ता का 1 अक्टूबर, 2021 तक मुख्यमंत्री सलाहकार पद पर बने रहेंगे. डीबी गुप्ता के वेतन भत्ते और नियुक्ति संबंधित शर्तें अलग से वित्त विभाग की सहमति के बाद जारी की जाएगी.