ETV Bharat / city

सियासी आइसोलेशन से निकलकर पॉलीटिकल क्वॉरेंटाइन दूर करने में जुटी वसुंधरा राजे, दिल्ली दौरे के कई सियासी मायने - Jaipur News

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली दौरे पर हैं. राजे के इस दौरे को खुद के पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन को दूर करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, राजे के इस दौरे को लेकर कई सियासी मायने सामने आ रहे हैं.

Vasundhara Raje latest news,  Jaipur News
दिल्ली दौरे पर वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:36 PM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की. वसुंधरा राजे के ऐतिहासिक दौरे को खुद के पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन दूर करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है.

दिल्ली दौरे पर वसुंधरा राजे

दरअसल, वसुंधरा राजे लंबे समय से सियासी आइसोलेशन में थी, जिसमें से अब वे खुद बाहर निकल कर दिल्ली पहुंची है ताकि अपना पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन दूर कर सकें. हालांकि वसुंधरा राजे इसमें कितनी कामयाब हो सकेंगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन मौजूदा हालातों में राजे ने दिल्ली में अपना डेरा जमाया हुआ है और प्रमुख नेताओं से उनकी चर्चा भी जारी है.

कुछ प्रदेशों की मिल सकती है जिम्मेदारी

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चा इस बात की भी है कि वसुंधरा राजे को बिहार चुनाव में कुछ जिम्मेदारी दी जा सकती है. यदि ऐसा नहीं होता है तो कुछ अन्य प्रदेशों में भी राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाते जिम्मेदारी मिल सकती है. संगठनात्मक दृष्टि से बीएल संतोष से इसी सिलसिले में राजे की चर्चा भी हुई है. वर्तमान में प्रदेश संगठन में वसुंधरा राजे की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे अब पार्टी आलाकमान के जरिए ही संगठन में फिर से सक्रिय हो सकती हैं.

पढ़ें- 1 साल में भाजपा के पोस्टर से हटे इन नेताओं के फोटो, बना चर्चा का विषय

जेपी नड्डा की नई टीम में राजे को मिल सकता है स्थान

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी नई टीम का ऐलान करना है और संभवतः राजस्थान से भी 3-4 नेताओं को मौका मिल सकता है. वर्तमान में वसुंधरा राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. ऐसे में नड्डा की नई टीम में राजे को क्या भूमिका मिलेगी, इसको लेकर भी फिलहाल संशय है. फिलहाल, राजे का प्रयास है कि नड्डा की नई टीम में राजे का सियासी कद और सम्मान बना रहे.

राजस्थान की सियासी हालात पर भी चर्चा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे के दौरान प्रमुख नेताओं से उनकी चर्चा हुई. उसमें राजस्थान संगठन और सियासत से जुड़ी चर्चा भी शामिल है. माना जा रहा है कि प्रदेश में पिछले दिनों राजनीतिक घमासान मचा था, उसमें प्रदेश नेताओं की भूमिका को लेकर भी राजे की चर्चा हुई. वसुंधरा राजे को लेकर जिस प्रकार की चर्चाएं प्रदेश में फैलाई जा रही है, उन पर भी राजे ने अपना पक्ष रखते हुए उन चर्चाओं पर लगाने का काम किया.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की. वसुंधरा राजे के ऐतिहासिक दौरे को खुद के पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन दूर करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है.

दिल्ली दौरे पर वसुंधरा राजे

दरअसल, वसुंधरा राजे लंबे समय से सियासी आइसोलेशन में थी, जिसमें से अब वे खुद बाहर निकल कर दिल्ली पहुंची है ताकि अपना पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन दूर कर सकें. हालांकि वसुंधरा राजे इसमें कितनी कामयाब हो सकेंगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन मौजूदा हालातों में राजे ने दिल्ली में अपना डेरा जमाया हुआ है और प्रमुख नेताओं से उनकी चर्चा भी जारी है.

कुछ प्रदेशों की मिल सकती है जिम्मेदारी

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चा इस बात की भी है कि वसुंधरा राजे को बिहार चुनाव में कुछ जिम्मेदारी दी जा सकती है. यदि ऐसा नहीं होता है तो कुछ अन्य प्रदेशों में भी राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाते जिम्मेदारी मिल सकती है. संगठनात्मक दृष्टि से बीएल संतोष से इसी सिलसिले में राजे की चर्चा भी हुई है. वर्तमान में प्रदेश संगठन में वसुंधरा राजे की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे अब पार्टी आलाकमान के जरिए ही संगठन में फिर से सक्रिय हो सकती हैं.

पढ़ें- 1 साल में भाजपा के पोस्टर से हटे इन नेताओं के फोटो, बना चर्चा का विषय

जेपी नड्डा की नई टीम में राजे को मिल सकता है स्थान

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी नई टीम का ऐलान करना है और संभवतः राजस्थान से भी 3-4 नेताओं को मौका मिल सकता है. वर्तमान में वसुंधरा राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. ऐसे में नड्डा की नई टीम में राजे को क्या भूमिका मिलेगी, इसको लेकर भी फिलहाल संशय है. फिलहाल, राजे का प्रयास है कि नड्डा की नई टीम में राजे का सियासी कद और सम्मान बना रहे.

राजस्थान की सियासी हालात पर भी चर्चा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे के दौरान प्रमुख नेताओं से उनकी चर्चा हुई. उसमें राजस्थान संगठन और सियासत से जुड़ी चर्चा भी शामिल है. माना जा रहा है कि प्रदेश में पिछले दिनों राजनीतिक घमासान मचा था, उसमें प्रदेश नेताओं की भूमिका को लेकर भी राजे की चर्चा हुई. वसुंधरा राजे को लेकर जिस प्रकार की चर्चाएं प्रदेश में फैलाई जा रही है, उन पर भी राजे ने अपना पक्ष रखते हुए उन चर्चाओं पर लगाने का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.