जयपुर. शनिवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपनी स्थापना दिवस को कुछ अलग तरीके से मनाते हुए पूरे देश में संविधान को बचाने का संदेश देने के लिए एक पैदल मार्च निकाला. इसी के तहत राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस का यह पैदल मार्च निकाला गया.
पैदल मार्च में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे समेत मंत्री विधायक पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने एक स्वर में संविधान बचाने की बात कही.
पढ़ेंः कांग्रेस स्थापना दिवस : सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर फहराया तिरंगा
वहीं यह साफ किया कि देश में जब तक केंद्र सरकार संवैधानिक अधिकारों का हनन करेगी और इस तरीके से एनआरसी और सीएए के नाम पर देश में बंटवारे का प्रयास करेगी. तब तक कांग्रेस इसी तरीके से सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार का विरोध करेगी और आम जनता की आवाज उठाएगी.