ETV Bharat / city

Fire in Jaipur: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 करोड़ रुपए का नुकसान - जयपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग

जयपुर में बुधवार को हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग (fire in handicraft factory in jaipur) लग गई. आग लगने से करीब 18 से 20 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Fire in handicraft factory of jaipur
हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग
author img

By

Published : May 5, 2022, 2:30 PM IST

जयपुर. भीषण गर्मी से राजधानी में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. एक दिन के अंदर ही शहर में दो जगहों पर भीषण आग का प्रकोप देखने को मिला. बगरू इंडस्ट्रियल एरिया में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में की बुधवार की रात को भीषण आग (fire in handicraft factory in jaipur) लग गई. आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने कड़ी मशक्कत कर गुरुवार सुबह आग पर काबू पाया.

फैक्ट्री में आग लगने की वजह से काफी मात्रा में हैंडीक्राफ्ट का रखा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से करीब 18 से 20 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है. रात भर आग धधकती रही लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. गुरुवार की सुबह तक कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का सामान जल चुका था. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है.

पढ़ें: अलवर में आग का गोला बना ट्रक, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

ब्रह्मपुरी थाना इलाके के एक मकान में भी लगी आग: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके की कृष्णा कॉलोनी के एक मकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सबसे पहले ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की सूचना दमकल को भी दी गई लेकिन दमकल समय पर नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद ब्रह्मपुरी थाने के पुलिस जवानों ने ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी की बाल्टियां भर-भर कर आग पर फेंकी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

जयपुर. भीषण गर्मी से राजधानी में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. एक दिन के अंदर ही शहर में दो जगहों पर भीषण आग का प्रकोप देखने को मिला. बगरू इंडस्ट्रियल एरिया में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में की बुधवार की रात को भीषण आग (fire in handicraft factory in jaipur) लग गई. आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने कड़ी मशक्कत कर गुरुवार सुबह आग पर काबू पाया.

फैक्ट्री में आग लगने की वजह से काफी मात्रा में हैंडीक्राफ्ट का रखा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से करीब 18 से 20 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है. रात भर आग धधकती रही लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. गुरुवार की सुबह तक कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का सामान जल चुका था. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है.

पढ़ें: अलवर में आग का गोला बना ट्रक, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

ब्रह्मपुरी थाना इलाके के एक मकान में भी लगी आग: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके की कृष्णा कॉलोनी के एक मकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सबसे पहले ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की सूचना दमकल को भी दी गई लेकिन दमकल समय पर नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद ब्रह्मपुरी थाने के पुलिस जवानों ने ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी की बाल्टियां भर-भर कर आग पर फेंकी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.