जयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म छपाक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार भी फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने को लेकर जल्द फैसला लेगी.
फिल्म छपाक के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में टैक्स फ्री के बाद अब यह फिल्म राजस्थान में भी टैक्स फ्री हो सकती है. मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है. सीएम गहलोत ने बातचीत में फिल्म को लेकर यह संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी इस बारे में जल्द ही फैसला लेगी. इससे पहले शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने भी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने के लिए पत्र लिखा था.
पढ़ें- प्रियंका की गाड़ी में बैठे सीएम गहलोत और धीरज गुर्जर, निकाह कार्यक्रम में की शिरकत
वहीं, बीजेपी की ओर से फिल्म 'छपाक' को लेकर किए जा रहे विरोध पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह देश पर भी ध्यान दें, केवल गृह मंत्रालय पर ही एक अकेला ध्यान नहीं दें और गृहमंत्री के भरोसे देश को नहीं छोड़े. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी गृहमंत्री से काफी बड़ी है. प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि इस समय देश किस दिशा में जा रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री की गैरमौजूदगी में प्रधानमंत्री और बिजनेसमेन की हुई मीटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बैठकर यदि उद्योगपतियों के साथ आने वाले बजट को लेकर चर्चा कर रहे हैं तो यह एक अनहोनी वाली बात है.