ETV Bharat / city

झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, मादा लेपर्ड मिसेस खान 3 शावकों के साथ आई नजर - Rajasthan News

जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में मादा लेपर्ड मिसेज खान तीन शावकों के साथ नजर आई. ऐसे में झालाना लेपर्ड रिजर्व में अब 38 लेपर्ड हो चुके हैं.

Jhalana Leopard Reserve,  Rajasthan Latest News
मादा लेपर्ड मिसेस खान 3 शावकों के साथ आई नजर
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 1:15 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 5:24 AM IST

जयपुर. जिले के झालाना लेपर्ड रिजर्व (Jhalana Leopard Reserve) से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है. मादा लेपर्ड मिसेज खान तीन शावकों के साथ नजर आई है. मिसेज खान और तीन शावकों की तस्वीरें ट्रैप कैमरा में कैद हुई है. मादा लेपर्ड मिसेज खान अब तक 13 शावकों को जन्म दे चुकी है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में अब 38 लेपर्ड हो चुके हैं.

पढ़ें- रणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर

नए शावक नजर आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. झालाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के मुताबिक झालाना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां पर दूर-दराज से पर्यटक लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं. झालाना में लगातार लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है.

Jhalana Leopard Reserve,  Rajasthan Latest News
मादा लेपर्ड मिसेस खान 3 शावकों के साथ आई नजर

झालाना लेपर्ड रिजर्व (Jhalana Leopard Reserve) जोन 1 खान एरिया में मादा लेपर्ड तीन शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई है. बता दें कि इससे पहले भी झालाना में दूसरी मादा लेपर्ड ने शावकों को जन्म दिया था. लगातार झालाना में लेपर्ड्स का बढ़ता कुनबा वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है. लेपर्ड रिजर्व में सफारी करने आने वाले पर्यटकों के लिए नए शावक आकर्षण का केंद्र बनेंगे.

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने की वन अधिकारियों की तारीफ

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वन विभाग के अधिकारियों की तारीफ की है. वन एवं पर्यावरण मंत्री ने पिछले 3 साल के दौरान राजस्थान में बाघों की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक वंश वृद्धि के लिए राजस्थान के वन विभाग को बधाई दी है. बिश्नोई के मुताबिक वाइल्डलाइफ इलाकों और टाइगर रिजर्व में तैनात अफसर, फील्ड स्टाफ की विशेष मेहनत का नतीजा मिला है.

वन मंत्री के मुताबिक प्रदेश में पिछले 3 साल के दौरान 33 बाघ बढे़े हैं और यह संख्या 100 के पार हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि हम बाघों की सुरक्षा और उनके सुरक्षित आशियाने को लेकर गंभीर हैं. प्रदेश में नए टाइगर रिजर्व के लिए बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी का प्रस्ताव नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (National Tiger Conservation Authority) के पास भेजा जा चुका है. उम्मीद है कि प्रदेश को जल्द ही नया टाइगर रिजर्व मिल जाएगा. बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में अन्य जगहों पर भी बाघों के आशियाने बसाने को लेकर स्टडी जारी है.

जयपुर. जिले के झालाना लेपर्ड रिजर्व (Jhalana Leopard Reserve) से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है. मादा लेपर्ड मिसेज खान तीन शावकों के साथ नजर आई है. मिसेज खान और तीन शावकों की तस्वीरें ट्रैप कैमरा में कैद हुई है. मादा लेपर्ड मिसेज खान अब तक 13 शावकों को जन्म दे चुकी है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में अब 38 लेपर्ड हो चुके हैं.

पढ़ें- रणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर

नए शावक नजर आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. झालाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के मुताबिक झालाना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां पर दूर-दराज से पर्यटक लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं. झालाना में लगातार लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है.

Jhalana Leopard Reserve,  Rajasthan Latest News
मादा लेपर्ड मिसेस खान 3 शावकों के साथ आई नजर

झालाना लेपर्ड रिजर्व (Jhalana Leopard Reserve) जोन 1 खान एरिया में मादा लेपर्ड तीन शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई है. बता दें कि इससे पहले भी झालाना में दूसरी मादा लेपर्ड ने शावकों को जन्म दिया था. लगातार झालाना में लेपर्ड्स का बढ़ता कुनबा वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है. लेपर्ड रिजर्व में सफारी करने आने वाले पर्यटकों के लिए नए शावक आकर्षण का केंद्र बनेंगे.

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने की वन अधिकारियों की तारीफ

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वन विभाग के अधिकारियों की तारीफ की है. वन एवं पर्यावरण मंत्री ने पिछले 3 साल के दौरान राजस्थान में बाघों की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक वंश वृद्धि के लिए राजस्थान के वन विभाग को बधाई दी है. बिश्नोई के मुताबिक वाइल्डलाइफ इलाकों और टाइगर रिजर्व में तैनात अफसर, फील्ड स्टाफ की विशेष मेहनत का नतीजा मिला है.

वन मंत्री के मुताबिक प्रदेश में पिछले 3 साल के दौरान 33 बाघ बढे़े हैं और यह संख्या 100 के पार हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि हम बाघों की सुरक्षा और उनके सुरक्षित आशियाने को लेकर गंभीर हैं. प्रदेश में नए टाइगर रिजर्व के लिए बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी का प्रस्ताव नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (National Tiger Conservation Authority) के पास भेजा जा चुका है. उम्मीद है कि प्रदेश को जल्द ही नया टाइगर रिजर्व मिल जाएगा. बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में अन्य जगहों पर भी बाघों के आशियाने बसाने को लेकर स्टडी जारी है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 5:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.