ETV Bharat / city

सास-ससुर ने सुपारी देकर कराई बहू की हत्या, सामने आई ये हैरान करने वाली कहानी... - Rajasthan Crime News

सहानपुर जिले के थाना सरसावा के रहने एक रिटायर फौजी और उसकी पत्नी ने मिलकर अपनी बहू को मौत के घाट उतार दिया. सास-ससुर ने 5 लाख रुपये देकर एक सुपारी गैंग से अपनी ही बहू की हत्या करवा दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सास-ससुर अभी फरार हैं.

murdered by giving betel nut
सास-ससुर ने सुपारी देकर कराई बहू की हत्या
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:56 PM IST

सहारनपुर/जयपुर. जनपद के सरसावा क्षेत्र में बेटे के प्रेम-विवाह से नाराज माता-पिता ने अपनी ही पुत्रवधू की हत्या करवा दी. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. जबकि, मुख्य आरोपी सास-ससुर फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने बताया कि बेटे के प्रेम विवाह से नाराज सास-ससुर ने सुपारी देकर पुत्रवधू की हत्या करवाई है. बहू की सुपारी देने वाला ससुर रिटायर फौजी है, जिसने पांच लाख की सुपारी दी थी.

राजस्थान के जनपद बीकानेर के बी-ब्लॉक विष्णु विहार आरके पुरम निवासी अमराव सिंह राठौड़ वायु सेना में अफसर हैं. अमराव सिंह इन दिनों सहारनपुर के सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैं. इसके चलते अमराव सिंह राठौड़ (28) वर्षीय पत्नी पूजा राठौड़ के साथ एयरफोर्स स्टेशन सरसावा में रह रहे थे. 17 फरवरी को अचानक पूजा राठौड़ घर से गायब हो गई. अमराव सिंह ने थाना सरसावा में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

अमराव सिंह ने अपने माता-पिता समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई. सोमवार की शाम पूजा का शव हरियाणा के यमुनानगर की यमुना नहर के पास से बरामद हुआ. पत्नी की हत्या की खबर से अमराव सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

पढ़ें : Devi Singh Bhati Wrote to CM : गोचर भूमि पर अतिक्रमण के नियमन के खिलाफ विधानसभा सत्र के दौरान एक गौ सेवक करेगा देह त्याग

वायुसेना अफसर अमराव सिंह राठौड़ के मुताबिक उसने 2018 में पूजा के साथ प्रेम-विवाह किया था. लेकिन, उसके माता-पिता प्रेम विवाह को लेकर नाराज थे. कुछ दिन पहले उसके माता-पिता राजस्थान से सहारनपुर आए थे. अमराव सिंह को लगा कि उसके माता-पिता ने पूजा को अपना लिया है. उसके माता-पिता ने पूजा को बेटे की जिंदगी से निकालने की योजना पहले ही बना ली थी. उन्होंने सहारनपुर के सुपारी किलर परवेज फौजी से संपर्क किया. पूजा को मारने के लिए पांच लाख रुपये में सुपारी दे दी.

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि अमराव सिंह के माता-पिता ने बहू की हत्या के लिए सुपारी किलर की मदद ली थी. उन्होंने सहारनपुर के परवेज फौजी से पांच लाख में सौदा किया और 80 हजार रुपये पेशगी दी थी. परवेज फौजी ने मोनू नाम के युवक की मदद से 17 फरवरी को न सिर्फ पूजा को अगवा करके नशे की हालत में उसकी हत्या कर शव को यमुनानगर के पास नहर किनारे फेंक दिया. पुलिस हिरासत में आये परवेज फौजी ने बताया कि मोनू को 50 हजार रुपये में तैयार किया था. जिसकी पेशगी परवेज ने मोनू को 10 हजार रुपये दिए थे. जानकारी के मुताबिक परवेज ने सेना की नौकरी से वीआरएस लिया हुआ है.

वायुसेना अफसर ने पत्नी के गायब होने के तीन दिन बाद पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. उन्होंने अपने माता-पिता सहित चार लोगों पर गायब करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अफसर के माता-पिता की लोकेशन सर्च कर गिरफ्तार करना चाहा तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही उनको भनक लग गई और वे फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने परवेज फौजी और मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने मृतका के सास-ससुर द्वारा सुपारी देकर हत्या कराने की बात कही है.

पढ़ें : Ajmer Big News : तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, मां व दो बटियों की मौत...बेटे की कटी टांग

अमराव के पिता श्रवण राठौड़ भी सेना से रिटायर्ड फौजी हैं. परवेज फौजी ने पूछताछ में बताया कि सास-ससुर की मिली भगत से वे पूजा को बेहोश कर पहले मुजफ्फरनगर हाईवे पर ले गए. जहां से दूसरी गाड़ी में ले जाकर बेहोशी की हालत में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई. एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि वायुसेना अफसर अमराव राठौड़ की पत्नी की हत्या उसके माता-पिता ने सुपारी देकर कराई है. हत्या कर शव को छुपाने के लिए यमुनानगर ले जाकर यमुना नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी माता-पिता फरार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर/जयपुर. जनपद के सरसावा क्षेत्र में बेटे के प्रेम-विवाह से नाराज माता-पिता ने अपनी ही पुत्रवधू की हत्या करवा दी. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. जबकि, मुख्य आरोपी सास-ससुर फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने बताया कि बेटे के प्रेम विवाह से नाराज सास-ससुर ने सुपारी देकर पुत्रवधू की हत्या करवाई है. बहू की सुपारी देने वाला ससुर रिटायर फौजी है, जिसने पांच लाख की सुपारी दी थी.

राजस्थान के जनपद बीकानेर के बी-ब्लॉक विष्णु विहार आरके पुरम निवासी अमराव सिंह राठौड़ वायु सेना में अफसर हैं. अमराव सिंह इन दिनों सहारनपुर के सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैं. इसके चलते अमराव सिंह राठौड़ (28) वर्षीय पत्नी पूजा राठौड़ के साथ एयरफोर्स स्टेशन सरसावा में रह रहे थे. 17 फरवरी को अचानक पूजा राठौड़ घर से गायब हो गई. अमराव सिंह ने थाना सरसावा में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

अमराव सिंह ने अपने माता-पिता समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई. सोमवार की शाम पूजा का शव हरियाणा के यमुनानगर की यमुना नहर के पास से बरामद हुआ. पत्नी की हत्या की खबर से अमराव सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

पढ़ें : Devi Singh Bhati Wrote to CM : गोचर भूमि पर अतिक्रमण के नियमन के खिलाफ विधानसभा सत्र के दौरान एक गौ सेवक करेगा देह त्याग

वायुसेना अफसर अमराव सिंह राठौड़ के मुताबिक उसने 2018 में पूजा के साथ प्रेम-विवाह किया था. लेकिन, उसके माता-पिता प्रेम विवाह को लेकर नाराज थे. कुछ दिन पहले उसके माता-पिता राजस्थान से सहारनपुर आए थे. अमराव सिंह को लगा कि उसके माता-पिता ने पूजा को अपना लिया है. उसके माता-पिता ने पूजा को बेटे की जिंदगी से निकालने की योजना पहले ही बना ली थी. उन्होंने सहारनपुर के सुपारी किलर परवेज फौजी से संपर्क किया. पूजा को मारने के लिए पांच लाख रुपये में सुपारी दे दी.

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि अमराव सिंह के माता-पिता ने बहू की हत्या के लिए सुपारी किलर की मदद ली थी. उन्होंने सहारनपुर के परवेज फौजी से पांच लाख में सौदा किया और 80 हजार रुपये पेशगी दी थी. परवेज फौजी ने मोनू नाम के युवक की मदद से 17 फरवरी को न सिर्फ पूजा को अगवा करके नशे की हालत में उसकी हत्या कर शव को यमुनानगर के पास नहर किनारे फेंक दिया. पुलिस हिरासत में आये परवेज फौजी ने बताया कि मोनू को 50 हजार रुपये में तैयार किया था. जिसकी पेशगी परवेज ने मोनू को 10 हजार रुपये दिए थे. जानकारी के मुताबिक परवेज ने सेना की नौकरी से वीआरएस लिया हुआ है.

वायुसेना अफसर ने पत्नी के गायब होने के तीन दिन बाद पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. उन्होंने अपने माता-पिता सहित चार लोगों पर गायब करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अफसर के माता-पिता की लोकेशन सर्च कर गिरफ्तार करना चाहा तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही उनको भनक लग गई और वे फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने परवेज फौजी और मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने मृतका के सास-ससुर द्वारा सुपारी देकर हत्या कराने की बात कही है.

पढ़ें : Ajmer Big News : तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, मां व दो बटियों की मौत...बेटे की कटी टांग

अमराव के पिता श्रवण राठौड़ भी सेना से रिटायर्ड फौजी हैं. परवेज फौजी ने पूछताछ में बताया कि सास-ससुर की मिली भगत से वे पूजा को बेहोश कर पहले मुजफ्फरनगर हाईवे पर ले गए. जहां से दूसरी गाड़ी में ले जाकर बेहोशी की हालत में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई. एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि वायुसेना अफसर अमराव राठौड़ की पत्नी की हत्या उसके माता-पिता ने सुपारी देकर कराई है. हत्या कर शव को छुपाने के लिए यमुनानगर ले जाकर यमुना नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी माता-पिता फरार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.