ETV Bharat / city

जयपुरः किसान के नाम पर काटे 18 करोड़ के फर्जी बिल, एसजीएसटी ने किया उजागर - Barmer News

बाड़मेर के किसान के नाम पर 18 करोड़ रुपए के फर्जी बिल काटने का मामला सामने आया है. स्टेट जीएसटी की टीम ने बाड़मेर के गुडामालानी में एक किसान के नाम पर काटे गए 18 करोड़ रुपए के फर्जी बिल पकड़े हैं. व्यापारी ने किसान के नाम पर फर्जी बिल काट कर फर्जीवाड़ा किया है. स्टेट जीएसटी की टीम ने करोड़ों के फर्जीवाड़े को उजागर किया है. एसजीएसटी के मुख्य आयुक्त अभिषेक भगोतिया के निर्देशन में टीम ने बाड़मेर पहुंचकर कार्रवाई की है.

Fake bill of 18 crores cut in the name of farmer, राजस्थान समाचार
किसान के नाम पर काटे 18 करोड़ के फर्जी बिल
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:03 AM IST

जयपुर. बाड़मेर के किसान के नाम पर 18 करोड़ रुपए के फर्जी बिल काटने का मामला सामने आया है. स्टेट जीएसटी की टीम ने बाड़मेर के गुडामालानी में एक किसान के नाम पर काटे गए 18 करोड़ रुपए के फर्जी बिल पकड़े हैं. व्यापारी ने किसान के नाम पर फर्जी बिल काट कर फर्जीवाड़ा किया है. स्टेट जीएसटी की टीम ने करोड़ों के फर्जीवाड़े को उजागर किया है.

एसजीएसटी के मुख्य आयुक्त अभिषेक भगोतिया के निर्देशन में टीम ने बाड़मेर पहुंचकर कार्रवाई की है. स्टेट जीएसटी की टीम जब किसान के गांव बाड़मेर के गुडामालानी स्थित कंडी की ढाणी पहुंची तो किसान खेत में काम करता हुआ मिला, जब किसान से जानकारी जुटाई गई तो फर्म होने से इंकार कर दिया. किसान ने जीएसटी टीम को बताया कि इस नाम से कोई फर्म नहीं बनाई है, जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का मामला उजागर हो गया. व्यापारी के नाम से क्रेडिट लेजर में 7.45 करोड़ की आईटीसी घोषित की गई है, जिसे एसजीएसटी ने ब्लॉक कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः जेईई मेन 2021: एडमिट कार्ड जारी, एक्जाम को 10 दिन लेकिन अभी तक मॉक टेस्ट पेपर नहीं हुए अपडेट

इस मामले में बाड़मेर के एक व्यवसाई ने जीएसटी पंजीयन प्राप्त कर तेलंगाना से ग्रेनाइट खरीदा और इसी माल को तेलंगाना की फर्म को बेचान करना दर्शाया गया, जिसमें 18 करोड़ रुपए के फर्जी बिल काटे गए. फर्जी बिल काटने के बाद तेलंगाना की फर्म ने अपना पंजीयन निरस्त करा लिया. एसजीएसटी के मुताबिक एसजीएसटी की टीम व्यापारी की ओर से घोषित किए गए व्यवसाय स्थल पर पहुंची तो वहां पर खेत में एक कमरा बना हुआ पाया गया. खेत में काम कर रहे किसान से पूछताछ की गई तो, किसान ने कहा कि ऐसी कोई फर्म नहीं है, जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया और एसजीएसटी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. स्टेट जीएसटी ने आईटीसी को ब्लॉक कर दिया है. फिलहाल एसजीएसटी की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है.

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर की तूंगा थाना पुलिस ने अवैध देसी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 7 लीटर देशी हथकढ़ शराब बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी मदनलाल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह और एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार के निर्देशन में तुंगा थानाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर 14 फरवरी को आएंगे बिरला, 'आत्मनिर्भर भारत सक्षम भारत' विषय पर होगा व्याख्यान

वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस और डीएसपी नॉर्थ टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी राजेंद्र मीणा और मुकेश मीणा को गिरफ्तार किया है. एक वाहन चोर है और दूसरा चोरी के वाहन खरीदने वाला है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. बाड़मेर के किसान के नाम पर 18 करोड़ रुपए के फर्जी बिल काटने का मामला सामने आया है. स्टेट जीएसटी की टीम ने बाड़मेर के गुडामालानी में एक किसान के नाम पर काटे गए 18 करोड़ रुपए के फर्जी बिल पकड़े हैं. व्यापारी ने किसान के नाम पर फर्जी बिल काट कर फर्जीवाड़ा किया है. स्टेट जीएसटी की टीम ने करोड़ों के फर्जीवाड़े को उजागर किया है.

एसजीएसटी के मुख्य आयुक्त अभिषेक भगोतिया के निर्देशन में टीम ने बाड़मेर पहुंचकर कार्रवाई की है. स्टेट जीएसटी की टीम जब किसान के गांव बाड़मेर के गुडामालानी स्थित कंडी की ढाणी पहुंची तो किसान खेत में काम करता हुआ मिला, जब किसान से जानकारी जुटाई गई तो फर्म होने से इंकार कर दिया. किसान ने जीएसटी टीम को बताया कि इस नाम से कोई फर्म नहीं बनाई है, जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का मामला उजागर हो गया. व्यापारी के नाम से क्रेडिट लेजर में 7.45 करोड़ की आईटीसी घोषित की गई है, जिसे एसजीएसटी ने ब्लॉक कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः जेईई मेन 2021: एडमिट कार्ड जारी, एक्जाम को 10 दिन लेकिन अभी तक मॉक टेस्ट पेपर नहीं हुए अपडेट

इस मामले में बाड़मेर के एक व्यवसाई ने जीएसटी पंजीयन प्राप्त कर तेलंगाना से ग्रेनाइट खरीदा और इसी माल को तेलंगाना की फर्म को बेचान करना दर्शाया गया, जिसमें 18 करोड़ रुपए के फर्जी बिल काटे गए. फर्जी बिल काटने के बाद तेलंगाना की फर्म ने अपना पंजीयन निरस्त करा लिया. एसजीएसटी के मुताबिक एसजीएसटी की टीम व्यापारी की ओर से घोषित किए गए व्यवसाय स्थल पर पहुंची तो वहां पर खेत में एक कमरा बना हुआ पाया गया. खेत में काम कर रहे किसान से पूछताछ की गई तो, किसान ने कहा कि ऐसी कोई फर्म नहीं है, जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया और एसजीएसटी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. स्टेट जीएसटी ने आईटीसी को ब्लॉक कर दिया है. फिलहाल एसजीएसटी की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है.

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर की तूंगा थाना पुलिस ने अवैध देसी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 7 लीटर देशी हथकढ़ शराब बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी मदनलाल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह और एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार के निर्देशन में तुंगा थानाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर 14 फरवरी को आएंगे बिरला, 'आत्मनिर्भर भारत सक्षम भारत' विषय पर होगा व्याख्यान

वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस और डीएसपी नॉर्थ टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी राजेंद्र मीणा और मुकेश मीणा को गिरफ्तार किया है. एक वाहन चोर है और दूसरा चोरी के वाहन खरीदने वाला है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.