जयपुर. जिले में मतदाताओं का सत्यापन कार्यक्रम अधूरा रहने के कारण बुधवार को इसकी तारीख बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 58 फीसदी लोगों का ही सत्यापन पूरा किया जा सका है.
बीएलओ एप में आ रही खामियों की वजह से सत्यापन कार्यक्रम में स्थिरता देखी जा रही है. वहीं,निर्वाचन विभाग पुराने तरीके से ही मतदाताओं का सत्यापन करने में लगा है. एप में खामी की वजह से आम लोग भी परेशान हो रहे हैं. वहीं, अब तक इस बीएलओ एप के 12 वर्जन बदले जा चुके हैं लेकिन खामियां लगातार सामने आ रही हैं. जिले में मतदाता सत्यापन का 42 फीसदी काम बाकी बचा है. जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने बताया कि एप में आ रही खामियों की वजह से इस काम में देरी हो रही है और इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है.
उन्होंने बताया कि जब मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, तब भी बीएलओ ने कार्यक्रम को लेकर कुछ दिक्कतें बताई थी. उन्होंने कहा कि कई जगह ऐसी है, जहाँ सर्वर काम नहीं कर रहा है.
जमवारामगढ़ में हुए सबसे ज्यादा सत्यापन
जयपुर जिले में 19 विधानसभा क्षेत्र हैं. इन 19 विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो जमवारामगढ़ में सबसे ज्यादा 81.33 फ़ीसदी मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है. सबसे कम मतदाताओं का सत्यापन हवामहल विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. यहाँ मतदाताओं का सत्यापन 35.14 प्रतिशत ही हुआ है.
पढ़ें. शरीफ खान के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, तिलकपुर गांव में रोकी एंबुलेंस
जयपुर जिले में विधानसभा वार मतदाता सत्यापन की स्थिति
जमवारामगढ़ में 81.33, , विराटनगर में 79.57, चौमू में 76.14, शाहपुरा में 76.14, चाकसू में 70.08 मतदाता सत्यापन हुए हैं. वहीं, कोटपूतली में 68.27, बगरू में 64.92, फुलेरा में 62.44, मालवीय नगर में 59.28, झोटवाड़ा में 55.24, आमेर में 453.17, विद्याधर नगर में 52.87, सांगानेर में 52.16, बस्सी में 51.98, किशनपोल 41.91, सिविल लाइंस में 41.91, आदर्श नगर 38 .11 और हवामहल 35.14 फीसदी ही मतदाताओं का सत्यापन हुआ है.