जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए रेलवे हरदम कुछ न कुछ कोशिश करता रहता है. इस बार रेल प्रशासन ने त्यौहार को देखते हुए 15 जनवरी को जयपुर- हैदराबाद, जयपुर-कोयंबटूर और चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस रेल सेवाओं का होशंगाबाद स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 17019 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 14 जनवरी को जयपुर से रवाना होगी. यह रेल सेवा होशंगाबाद स्टेशन पर 7:42 पर पहुंचेगी और 7.44 पर रवाना हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- ध्यान दें! अजमेर रेलवे खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
- गाड़ी संख्या 12970 जयपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस 14 जनवरी को जयपुर से रवाना होगी. यह रेल सेवा औरंगाबाद स्टेशन पर 8:46 परपहुंचेगी और 8:48 पर रवाना हो जाएगी.
- गाड़ी संख्या 12967 चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस 14 जनवरी को चेन्नई से रवाना होगी और यह रेल सेवा होशंगाबाद स्टेशन पर 16:31 पर आएगी और 16:33 बजे रवाना हो जाएगी.
- अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14311/ 14312- 14321/ 14322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 11 से 15 जनवरी और भुज से 12 से 16 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. इससे यात्रियों को 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.