ETV Bharat / city

देखिए सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में कैसे तैयार हो रहे बेड और क्या है खासियत - 10 हज़ार बेड

10 हज़ार बेड की क्षमता वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. ईटीवी भारत की टीम ने यहां मरीजों के लिए लगाए जा रहे बेड की व्यवस्था और उनकी खासियत जानने की कोशिश की. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

covid care centre, world largest covid centre
सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में कैसे तैयार हो रहे बेड
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हज़ार को पार कर चुकी है. हर दिन करीब तीन हज़ार नए मरीज सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती संक्रमितों की इस संख्या के मद्देनजर सरकार वैकल्पिक बेड की भी व्यवस्था कर रही है. सबसे बड़े स्तर पर ऐसी व्यवस्था भाटी माइंस छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में की जा रही है. यहां 10 हज़ार बेड तैयार किए जा रहे हैं, जिसे सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर नाम दिया गया है.

कोविड केयर सेंटर से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

स्लीपवेल ने डोनेट किए बेड

कुछ अंतिम चरण के काम को छोड़ दें, तो करीब दो हफ्ते के भीतर ही यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस व्यवस्था में एक बड़ा योगदान मैट्रेस कंपनी स्लीपवेल का है. स्लीपवेल की तरफ से इस कोविड केयर सेंटर के लिए करीब डेढ़ करोड़ की लागत के 10 हज़ार बेड और मैट्रेस डोनेट किए गए हैं. इन बेड्स की खासियत को लेकर ईटीवी भारत ने स्लीपवेल के वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग विशाल शर्मा से बातचीत की.

सभी बेड कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं

विशाल शर्मा ने बताया कि ये सभी बेड दिल्ली सरकार के साथ कोलैबोरेशन में तैयार किए जा रहे हैं. इन बेड्स की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी कार्डबोर्ड से तैयार किए गए हैं, जो पूरी तरह से इंफेक्शन प्रूफ हैं और इन्हें डिस्पोज करना भी आसान है. हालांकि भले ही ये बेड कार्डबोर्ड के हों, लेकिन ये 250-300 किलो तक का वजन सहन कर सकते हैं. इस बेड के साथ दिए गए मैट्रेस की भी अपनी खासियत है.

covid care centre, world largest covid centre
सभी बेड कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं

यह भी पढ़ेंः सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

इंफेक्शन प्रूफ हैं बेड और मैट्रेस

ये मैट्रेस भी पूरी तरह से इंफेक्शन प्रूफ हैं और इन्हें भी आसानी से डिस्पोज किया जा सकता है. हालांकि विशाल शर्मा ने बताया कि प्रशासन अगर चाहे तो एक मरीज के स्वस्थ होकर लौटने पर दूसरे मरीज के लिए भी बेड और मैट्रेस का इस्तेमाल कर सकता है. स्लीपवेल की तरफ से यहां राधा स्वामी सत्संग व्यास में बड़ी संख्या में कार्डबोर्ड रखे गए हैं और यहीं पर कारीगर बेड एसेम्बल कर रहे हैं.

covid care centre, world largest covid centre
स्लीपवेल ने डोनेट किए बेड

गृह मंत्री- मुख्यमंत्री ने किया था दौरा

बेड बनाने का काम देख रहे राजेश ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि करीब तीन मिनट में एक बेड तैयार हो जाता है. इन्हें न तो एसेम्बल करना मुश्किल है और न ही बाद में डिस्पोज करना. उनका कहना था कि उन्होंने बीते एक हफ्ते में ही पांच हज़ार बेड तैयार कर लिए हैं और अगले कुछ दिनों में बाकी पांच हजार बेड तैयार हो जाएंगे. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कोविड केयर सेंटर का दौरा किया था और महज चंद दिनों में ही इसे ऑपरेशनल किया जाना है.

नई दिल्ली/जयपुर. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हज़ार को पार कर चुकी है. हर दिन करीब तीन हज़ार नए मरीज सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती संक्रमितों की इस संख्या के मद्देनजर सरकार वैकल्पिक बेड की भी व्यवस्था कर रही है. सबसे बड़े स्तर पर ऐसी व्यवस्था भाटी माइंस छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में की जा रही है. यहां 10 हज़ार बेड तैयार किए जा रहे हैं, जिसे सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर नाम दिया गया है.

कोविड केयर सेंटर से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

स्लीपवेल ने डोनेट किए बेड

कुछ अंतिम चरण के काम को छोड़ दें, तो करीब दो हफ्ते के भीतर ही यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस व्यवस्था में एक बड़ा योगदान मैट्रेस कंपनी स्लीपवेल का है. स्लीपवेल की तरफ से इस कोविड केयर सेंटर के लिए करीब डेढ़ करोड़ की लागत के 10 हज़ार बेड और मैट्रेस डोनेट किए गए हैं. इन बेड्स की खासियत को लेकर ईटीवी भारत ने स्लीपवेल के वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग विशाल शर्मा से बातचीत की.

सभी बेड कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं

विशाल शर्मा ने बताया कि ये सभी बेड दिल्ली सरकार के साथ कोलैबोरेशन में तैयार किए जा रहे हैं. इन बेड्स की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी कार्डबोर्ड से तैयार किए गए हैं, जो पूरी तरह से इंफेक्शन प्रूफ हैं और इन्हें डिस्पोज करना भी आसान है. हालांकि भले ही ये बेड कार्डबोर्ड के हों, लेकिन ये 250-300 किलो तक का वजन सहन कर सकते हैं. इस बेड के साथ दिए गए मैट्रेस की भी अपनी खासियत है.

covid care centre, world largest covid centre
सभी बेड कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं

यह भी पढ़ेंः सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

इंफेक्शन प्रूफ हैं बेड और मैट्रेस

ये मैट्रेस भी पूरी तरह से इंफेक्शन प्रूफ हैं और इन्हें भी आसानी से डिस्पोज किया जा सकता है. हालांकि विशाल शर्मा ने बताया कि प्रशासन अगर चाहे तो एक मरीज के स्वस्थ होकर लौटने पर दूसरे मरीज के लिए भी बेड और मैट्रेस का इस्तेमाल कर सकता है. स्लीपवेल की तरफ से यहां राधा स्वामी सत्संग व्यास में बड़ी संख्या में कार्डबोर्ड रखे गए हैं और यहीं पर कारीगर बेड एसेम्बल कर रहे हैं.

covid care centre, world largest covid centre
स्लीपवेल ने डोनेट किए बेड

गृह मंत्री- मुख्यमंत्री ने किया था दौरा

बेड बनाने का काम देख रहे राजेश ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि करीब तीन मिनट में एक बेड तैयार हो जाता है. इन्हें न तो एसेम्बल करना मुश्किल है और न ही बाद में डिस्पोज करना. उनका कहना था कि उन्होंने बीते एक हफ्ते में ही पांच हज़ार बेड तैयार कर लिए हैं और अगले कुछ दिनों में बाकी पांच हजार बेड तैयार हो जाएंगे. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कोविड केयर सेंटर का दौरा किया था और महज चंद दिनों में ही इसे ऑपरेशनल किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.