जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश और प्रदेश में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राजस्थान के पर्यटन की बात करें तो दिसंबर महीने तक पैलेस ऑन व्हील्स ही नहीं बल्कि सभी होटलों में विदेशी मेहमानों की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. यह कहना है राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का.
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इन परिस्थितियों के बावजूद भी हमें आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि इसमें हर तबका चाहे वह टूरिस्ट गाइड हो, ट्रेवल एजेंट हो या होटल मालिक सब को प्रेरित करना होगा ताकि डोमेस्टिक पर्यटक राजस्थान में आ सके. मंत्री ने कहा कि अब राजस्थान में देशी टूरिज्म को बढ़ावा देने की ओर काम करना होगा.
देशी पर्यटन को दे रहे बढ़ावा
विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि देशी टूरिज्म को बढ़ाने के कारण ही साफे को लेकर साफा विद ट्विटर अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि हम हमारी परंपराओं और संस्कृति को देश के सामने रखने का प्रयास कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि देशी टूरिस्ट को यह बताना होगा कि राजस्थान में टूरिज्म के लिए क्या कुछ है.
पढ़ें- सरकार के फैसले पर पर्यटन मंत्री ने कहा- इस आदेश का औचित्य समझ के परे...
मंत्री ने कहा कि विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि जिन राज्यों के लोगों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों नहीं आती, उन्हें उनकी भाषा में जानकारी दी जाएगी. साथ ही उनको बताया जाएगा कि हमारा इतिहास, परंपरा, संस्कृति क्या है. उनका कहना है कि जब तक इसका प्रचार नहीं होगा तब तक टूरिज्म नहीं बढ़ पाएगा.
अब ट्विटर पर चलाया जाएगा चुनरी अभियान
विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि अब वह साफा और मोन्यूमेंट को लेकर ट्विटर पर चलाए गए अभियान के बाद अगला अभियान ट्विटर पर चुनरी को लेकर चलाने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कह दिया कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों का जो सपोर्ट उन्हें मिलना चाहिए था वह नहीं मिल रहा है. इस विभाग में केवल रूटीन के काम हो रहे हैं और विभाग के आंतरिक बात मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता.