ETV Bharat / city

जयपुरः सरकारी नाले पर अतिक्रमण का विरोध, नगर निगम प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप

जयपुर के रामगढ़ मोड़ के पास सरकारी नाले पर अवैध पुल बनाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. धरना देकर लोगों ने अवैध पुल को हटाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया.

jaipur news, rajasthan news, नगर निगम प्रशासन, जयपुर में नगर निगम , अतिक्रमण का विरोध, सरकारी नाले पर अतिक्रमण, मिलीभगत का आरोप
अतिक्रमण का विरोध
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:38 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामगढ़ मोड़ के पास सरकारी नाले पर अवैध पुल बनाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्षद विक्रम सिंह तंवर के नेतृत्व में लोगों ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया. लोगों ने अवैध पुल को हटाने की मांग की.

अतिक्रमण का विरोध

जानकारी के अनुसार लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. लेकिन काफी फोन करने के बावजूद भी निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

पढ़ेंः कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

उसके बाद लोगों का आक्रोश और तेज हो गया और नगर निगम प्रशासन को खरी-खोटी सुनाते हुए नारेबाजी करने लगे. लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की मिलीभगत से ही होटल मालिक द्वारा अवैध रूप से सरकारी नाले पर पुल बनाया जा रहा है. साथ ही कहा कि निगम प्रशासन को काफी शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं रातों रात पुल बनने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

नाले के पास ही कबूतरों को दाना डालने की जगह है. जिसको हटाने का प्रयास किया गया है, उसको लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई है. स्थानीय पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि रामगढ़ मोड़ के पास एक सरकारी नाला है जिस पर एक होटल व्यवसाई को लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम की मिलीभगत से रातों-रात रास्ता निकालकर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने धरना दिया है.

पढ़ेंः 'जयपुर मैराथन' में दौड़े हजारों धावक, राज्यपाल ने किया फ्लैग ऑफ

पार्षद ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम प्रशासन की मिलीभगत से ही अतिक्रमण हो रहा है. जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाया जाए नहीं तो आगे भी धरना जारी रहेगा. स्थानीय लोगों ने अतिक्रमणकारियों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है.

एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और ब्रह्मपुरी थाना एसएचओ भारत सिंह ने लोगों से समझाइश की. लेकिन लोग निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़े रहे. इसके बाद जयपुर तहसील से रेवेन्यू इंस्पेक्टर हजारी सिंह मौके पर पहुंचे. रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने धरने पर बैठे लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया है.

पढ़ेंः जयपुरः बहलोड़ गांव के झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला किसान

हजारी सिंह ने बताया कि सरकारी नाले पर पुलिया बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. रविवार को अवकाश है इस वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई. मामले की जानकारी जयपुर तहसीलदार तक पहुंचा दी गई है. मंगलवार तक अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामला नगर निगम का है, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी नगर निगम से बात की जाएगी.

जयपुर. राजधानी के रामगढ़ मोड़ के पास सरकारी नाले पर अवैध पुल बनाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्षद विक्रम सिंह तंवर के नेतृत्व में लोगों ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया. लोगों ने अवैध पुल को हटाने की मांग की.

अतिक्रमण का विरोध

जानकारी के अनुसार लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. लेकिन काफी फोन करने के बावजूद भी निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

पढ़ेंः कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

उसके बाद लोगों का आक्रोश और तेज हो गया और नगर निगम प्रशासन को खरी-खोटी सुनाते हुए नारेबाजी करने लगे. लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की मिलीभगत से ही होटल मालिक द्वारा अवैध रूप से सरकारी नाले पर पुल बनाया जा रहा है. साथ ही कहा कि निगम प्रशासन को काफी शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं रातों रात पुल बनने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

नाले के पास ही कबूतरों को दाना डालने की जगह है. जिसको हटाने का प्रयास किया गया है, उसको लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई है. स्थानीय पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि रामगढ़ मोड़ के पास एक सरकारी नाला है जिस पर एक होटल व्यवसाई को लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम की मिलीभगत से रातों-रात रास्ता निकालकर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने धरना दिया है.

पढ़ेंः 'जयपुर मैराथन' में दौड़े हजारों धावक, राज्यपाल ने किया फ्लैग ऑफ

पार्षद ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम प्रशासन की मिलीभगत से ही अतिक्रमण हो रहा है. जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाया जाए नहीं तो आगे भी धरना जारी रहेगा. स्थानीय लोगों ने अतिक्रमणकारियों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है.

एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और ब्रह्मपुरी थाना एसएचओ भारत सिंह ने लोगों से समझाइश की. लेकिन लोग निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़े रहे. इसके बाद जयपुर तहसील से रेवेन्यू इंस्पेक्टर हजारी सिंह मौके पर पहुंचे. रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने धरने पर बैठे लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया है.

पढ़ेंः जयपुरः बहलोड़ गांव के झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला किसान

हजारी सिंह ने बताया कि सरकारी नाले पर पुलिया बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. रविवार को अवकाश है इस वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई. मामले की जानकारी जयपुर तहसीलदार तक पहुंचा दी गई है. मंगलवार तक अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामला नगर निगम का है, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी नगर निगम से बात की जाएगी.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर के रामगढ़ मोड़ के पास सरकारी नाले पर अवैध पुल बनाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद विक्रम सिंह तंवर के नेतृत्व में लोगों ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया। लोगों ने अवैध पुल को हटाने की मांग की।


Body:लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। लोगों के विरोध प्रदर्शन को देते हुए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। लेकिन काफी फोन करने के बावजूद भी निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। तो लोगों का आक्रोश तेज हो गया और नगर निगम प्रशासन को खरी-खोटी सुनाते हुए नारेबाजी की। लोगो ने आरोप लगाया कि नगर निगम की मिलीभगत से ही अवैध रूप से सरकारी नाले पर पुल बनाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि एक होटल मालिक द्वारा नाले पर अवैध पुल बनाया जा रहा है। निगम प्रशासन को काफी शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। रातो रात पुल बनने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। नाले के पास ही कबूतरों को दाना डालने की जगह है। जिसको भी हटाने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई है।
स्थानीय पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि रामगढ़ मोड़ के पास एक सरकारी नाला है जिस पर एक होटल व्यवसाई को लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम की मिलीभगत से रातों-रात रास्ता निकालकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने धरना दिया है। नगर निगम के कोई भी अधिकारी फोन नहीं रिसीव कर रहे हैं। पार्षद ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम प्रशासन की मिलीभगत से ही अतिक्रमण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाया जाए नहीं तो आगे भी धरना जारी रहेगा।

स्थानीय लोगों ने अतिक्रमणकारियों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है। स्थानीय निवासी प्रकाश सांवरिया ने बताया कि अतिक्रमण का विरोध करने पर धमकियां दी जा रही है और पास में ही मेरी दुकान है जिसको हठाने की भी धमकी दी गई है। नाले के पास कबूतरों के लिए चुग्गा बेचने वाली एक महिला ने भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाया है।

एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और ब्रह्मपुरी थाना एसएचओ भारत सिंह ने लोगों से समझाइश की। लेकिन लोग निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद जयपुर तहसील से रेवेन्यू इंस्पेक्टर हजारी सिंह मौके पर पहुंचे। रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने धरने पर बैठे लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया।






Conclusion:जयपुर तहसील के रेवेन्यू इंस्पेक्टर हजारी सिंह ने बताया कि सरकारी नाले पर पुलिया बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। आज रविवार का अवकाश है। इस वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई। मामले की जानकारी जयपुर तहसीलदार तक पहुंचा दी गई है। मंगलवार तक अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे मामला तो नगर निगम का है इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी नगर निगम से बात की जाएगी।

बाईट- विक्रम सिंह तवर, स्थानीय पार्षद
बाईट- अशोक शर्मा, स्थानीय निवासी
बाईट- सुरेश कुमार, स्थानीय निवासी
बाईट- प्रकाश सांवरिया, स्थानीय निवासी
बाईट- अंगूरी देवी, कबूतरों का चुग्गा बेचने वाली
बाईट- दीपक मीणा, स्थानीय निवासी
बाईट- हजारी सिंह, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, जयपुर तहसील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.