जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम का सिलसिला जारी है. इस दौरान मंत्री दरबार में गुरुवार के दिन शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दूसरी बार जनसुनवाई करने पहुंचे. खास बात यह थी कि वे पिछली बार की गई जनसुनवाई का रिकॉर्ड भी अपने साथ लाए.
मीडिया से बातचीत में मंत्री डोटासरा ने कहा कि उनकी पिछली जनसुनवाई में कुल 97 मामले आए थे. जिनमें से 38 उनके विभाग से जुड़े थे तो 15 कामों का निपटारा उसी समय फोन पर उन्होंने कर दिया था. वहीं, बाकी बचे मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान के शिक्षा मंत्री हुए साइबर अपराध के शिकार, नाइजीरियन गिरोह पर शक
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रही जनसुनवाई में अगर कोई ऐसा मामला भी होगा कि काम नहीं हो सकने वाला हो तो भी उनकी ओर से फरियादी को सात दिन के अंदर जवाब जरूर भेजा जाएगा. उन्होंने बताया की दूसरी जनसुनवाई में उनके पास शिक्षा, चिकित्सा, भूमि विवाद और पुलिस से संबंधित प्रकरणों के साथ ही तबादलों के प्रकरण लेकर भी आम लोग आ रहे हैं.
पढ़ेंः पाकिस्तान और इमरान खान की भाषा बोलते हैं मणिशंकर अय्यरः शेखावत
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में मौके पर ही कई समस्याओं का आज भी निस्तारण कर दिया गया है. तो वहीं दूसरी और अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित मंत्रीगण को बता दिया गया है.