जयपुर. ईडी ने आज जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 93 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा और 90 लाख रुपए की भारतीय मुद्रा के रूप में हवाला की रकम को जब्त किया है. यह कार्रवाई परकोटे के भीतर मौजूद जौहरी बाजार में की गई है.
दरअसल ईडी को सूचना मिली थी कि जोहरी बाजार स्थित हरीश फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड, फॉरेन करंसी एक्सचेंज करने वाली कंपनी हवाला कारोबार में लिप्त है. ईडी को यह इनपुट मिला था कि कंपनी संचालक हरीश भाटिया अपने एक अन्य साथी कमल भंडारी के माध्यम से विदेशी मुद्रा को हवाला कारोबार में खपा रहा है और अहमदाबाद, मुंबई सहित कई बड़े शहरों में हवाला का रुपया पहुंचा रहा है.
जिस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने आज कमल भंडारी को 11 देशों की विदेशी मुद्रा के साथ रंगे हाथों दबोचा. कमल यह मुद्रा अपने कमर में एक पैकेट में भरकर और अपने जुराफों में छिपाकर ले जा रहा था. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में कमल और हरीश से पूछताछ जारी है. हरीश फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आरबीआई से फॉरेन करेंसी बदलने के लिए ऑथराइज्ड है. लेकिन फॉरेन करेंसी एक्सचेंज करने की आड़ में इस कंपनी के संचालक हरीश द्वारा हवाला का एक बड़ा रैकेट संचालित किया जा रहा है.