ETV Bharat / city

किश्तों में आवास योजना में ई बिड सबमिशन शुरू, दिल्ली-मुंबई के लोगों ने भी दिखाई रुचि

बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किस्तों में आवास योजना में एडमिशन शुरू हो गया है. प्रदेश के 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक की छूट पर किश्तों में आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये आवास 13 वर्षों की 156 आसान मासिक किश्त पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Wednesday Auction Festival, Installment housing scheme
किश्तों में आवास योजना में ई बिड सबमिशन शुरू
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:39 AM IST

जयपुर. बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किस्तों में आवास योजना में एडमिशन शुरू हो गया है. आवासन मंडल की योजनाओं में आवास खरीदने के लिए ना सिर्फ राजस्थान के बल्कि मुंबई दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लोगों ने भी रुचि दिखाई है. इसका सबसे बड़ा कारण मंडल की 10% दीजिए गृह प्रवेश कीजिए स्कीम मानी जा रही है.

किश्तों में आवास योजना में ई बिड सबमिशन शुरू

प्रदेश के 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक की छूट पर किश्तों में आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये आवास 13 वर्षों की 156 आसान मासिक किश्त पर उपलब्ध कराए जाएंगे. खास बात ये है कि महज 10% देकर आम जनता अपने घर का सपना साकार कर सकती है. इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि किश्तों में आवास योजना के तहत ई बिड सबमिशन शुरू हो चुका है.

पढ़ें- Ground Report: सरकार की अस्पष्ट गाइडलाइन के चलते कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स

इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वालों में प्रदेश से बाहर के लोग भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिसमें दिल्ली, मुंबई, नसीराबाद जैसे शहरों के लोग भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रतापनगर, मानसरोवर और इंदिरा गांधी नगर स्थित योजनाओं में आवास देखने के लिए शहर के चारदीवारी के लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. ऐसे में बोर्ड की ओर से उप आवासन आयुक्त और आवासीय अभियंता कार्यालयों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. साथ ही कॉल सेंटर भी बनाए गए हैं. जहां आम जनता योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकती है.

बता दें कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत आम जनता आवासन मंडल के सभी कार्यालयों की हेल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:00 बजे से बुधवार शाम 4:00 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकेगी. वहीं, इन प्रस्तावों को प्रत्येक बुधवार शाम 4:30 बजे ऑनलाइन ही खोला जाएगा और सफल बोलीदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जाएगा.

जयपुर. बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किस्तों में आवास योजना में एडमिशन शुरू हो गया है. आवासन मंडल की योजनाओं में आवास खरीदने के लिए ना सिर्फ राजस्थान के बल्कि मुंबई दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लोगों ने भी रुचि दिखाई है. इसका सबसे बड़ा कारण मंडल की 10% दीजिए गृह प्रवेश कीजिए स्कीम मानी जा रही है.

किश्तों में आवास योजना में ई बिड सबमिशन शुरू

प्रदेश के 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक की छूट पर किश्तों में आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये आवास 13 वर्षों की 156 आसान मासिक किश्त पर उपलब्ध कराए जाएंगे. खास बात ये है कि महज 10% देकर आम जनता अपने घर का सपना साकार कर सकती है. इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि किश्तों में आवास योजना के तहत ई बिड सबमिशन शुरू हो चुका है.

पढ़ें- Ground Report: सरकार की अस्पष्ट गाइडलाइन के चलते कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स

इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वालों में प्रदेश से बाहर के लोग भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिसमें दिल्ली, मुंबई, नसीराबाद जैसे शहरों के लोग भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रतापनगर, मानसरोवर और इंदिरा गांधी नगर स्थित योजनाओं में आवास देखने के लिए शहर के चारदीवारी के लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. ऐसे में बोर्ड की ओर से उप आवासन आयुक्त और आवासीय अभियंता कार्यालयों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. साथ ही कॉल सेंटर भी बनाए गए हैं. जहां आम जनता योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकती है.

बता दें कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत आम जनता आवासन मंडल के सभी कार्यालयों की हेल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:00 बजे से बुधवार शाम 4:00 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकेगी. वहीं, इन प्रस्तावों को प्रत्येक बुधवार शाम 4:30 बजे ऑनलाइन ही खोला जाएगा और सफल बोलीदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.