ETV Bharat / city

बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से नहीं निकल पाएगा वाहन चालक, जानें नियम

15 फरवरी की रात 12 बजे बाद 16 फरवरी से टोल से कैश लाइन को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. टोल प्लाजा की सभी 10 लाइनों को फास्टैग लागू कर दिया जाएगा. जिसके बाद अब कोई भी वाहन चालक टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के नहीं निकल पाएगा.

राजस्थान में टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू, Fastag implemented on toll plaza in Rajasthan
16 फरवरी से टोल से कैश लाइन हटा
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:48 PM IST

भरतपुर. शहर में सोमवार रात से देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग का नियम बदल जाएगा. अब कोई भी वाहन चालक टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के नहीं निकल पाएगा. हर वाहन चालक के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा और टोल पर कैश की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी. भरतपुर के लुधावई टोल प्लाजा पर इस सुविधा के लागू होने के बाद हर दिन करीब 13 हजार वाहन चालकों को इस नए नियम का लाभ मिलेगा. इस सुविधा से वाहन चालकों को क्या-क्या और कैसे-कैसे लाभ मिलेंगे? इन सभी जानकारियों के लिए ईटीवी भारत में टोल प्लाजा पहुंचकर जिम्मेदारों और वाहन चालकों से विशेष बात की.

पढ़ें- भाई ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर की बहन की हत्या, पिता ने दर्ज कराया मामला

लुधावई टोल के प्रबंधक अनूप सिंह चौहान ने बताया कि 15 फरवरी की रात 12 बजे बाद 16 फरवरी से टोल से कैश लाइन को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. टोल प्लाजा की सभी 10 लाइनों को फास्टैग लागू कर दिया जाएगा. अब तक 8 लाइनों में फास्टैग और दो लाइनों में कैश की सुविधा थी, तो फास्टैग करने के बाद ही निकलेंगे प्रबंधक अनूप सिंह चौहान ने बताया कि रात 12 बजे बाद किसी भी वाहन चालक को बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से नहीं निकाला जा सकेगा. यदि कोई वाहन चालक बिना फास्टैग के आएगा तो उसे टोल से पहले ही फास्टैग में कन्वर्ट किया जाएगा और उसके बाद उसे आगे निकाला जाएगा.

16 फरवरी से टोल से कैश लाइन हटा

इसके लिए टोल कर्मचारी हर वक्त टोल पर मौजूद रहेंगे और वाहन चालकों को जागरूक भी करते रहेंगे. साथ ही फास्टैग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. ऐसे बचेगा समय और ईंधन प्रबंधक अनूप सिंह ने बताया कि फास्टैग शुरू होने से पहले कैश लाइन में वाहनचालकों को निकलने में 10-10 मिनट का समय लगता था. ऐसे में वाहन चालक का समय और ईंधन तो बर्बाद होता ही था. साथ ही 10 मिनट तक वाहन चालू रहने से प्रदूषण भी होता था. लेकिन अब 100% फास्टैग शुरू होने से एक वाहन को पास होने में अधिकतम 10 से 15 सेकंड के समय में निकालने का प्रयास रहेगा.

वाहनचालकों के लिए काफी फायदा आगरा से जयपुर जा रहे वाहन चालक ईशांत कुमार ने बताया कि 100% फास्टैग लागू होने से वाहन चालकों को काफी फायदा मिलेगा. क्योंकि अभी तक फास्टैग लाइन में भी बिना फास्टैग वाले वाहन चालक घुस जाते हैं, जिनकी वजह से आधा- आधा घंटे का इंतजार करना पड़ता है और कई बार एक-एक किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है. लेकिन अब पूरी तरह से फास्टैग लागू हो जाने से कैश वाली समस्या ही खत्म हो जाएगी.

वाहन चालकों के समय और ईंधन दोनों बचेंगे. एक दिन में दोगुना रिचार्ज हुए टोल प्लाजा के पास फास्टैग रिचार्ज का काम करने वाले शिव सिंह ने बताया कि नए नियम की घोषणा से पहले हर दिन मुश्किल से आठ या दस वाहन चालक ही फास्टैग की सुविधा लेने या फिर रिचार्ज कराने आते थे. लेकिन 15 फरवरी की रात से नया नियम लागू होने की घोषणा के बाद सोमवार को एक ही दिन में शाम 4 बजे तक 25 लोगों ने फास्टैग सुविधा ली.

स्थानीय वाहनचालकों को 75% छूट प्रबंधक अनूप सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर तक क्षेत्र के स्थानीय वाहन चालकों को फास्टैग राशि में 75% की छूट दी गई है. उदाहरण के तौर पर आम कार चालक को फास्टैग से 20 रुपए टोल देना पड़ता है लेकिन स्थानीय कार चालक को सिर्फ 5 रुपए ही देना पड़ेगा.

पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में लगाया शतक, देखिए VIDEO

गौरतलब है कि अभी तक देशभर के टोल प्लाजा पर सिर्फ 80% लाइनों पर ही फास्टैग की सुविधा थी और बाकी 20% लाइनों से कैश के साथ वाहनों को निकाला जा रहा था. ऐसे में कई बार वाहन चालकों के साथ ही टोल की व्यवस्थाओं के प्रबंधन में भी असुविधा होती थी. लेकिन अब नए नियम लागू होने के बाद वाहन चालक व टोल कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी.

भरतपुर. शहर में सोमवार रात से देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग का नियम बदल जाएगा. अब कोई भी वाहन चालक टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के नहीं निकल पाएगा. हर वाहन चालक के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा और टोल पर कैश की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी. भरतपुर के लुधावई टोल प्लाजा पर इस सुविधा के लागू होने के बाद हर दिन करीब 13 हजार वाहन चालकों को इस नए नियम का लाभ मिलेगा. इस सुविधा से वाहन चालकों को क्या-क्या और कैसे-कैसे लाभ मिलेंगे? इन सभी जानकारियों के लिए ईटीवी भारत में टोल प्लाजा पहुंचकर जिम्मेदारों और वाहन चालकों से विशेष बात की.

पढ़ें- भाई ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर की बहन की हत्या, पिता ने दर्ज कराया मामला

लुधावई टोल के प्रबंधक अनूप सिंह चौहान ने बताया कि 15 फरवरी की रात 12 बजे बाद 16 फरवरी से टोल से कैश लाइन को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. टोल प्लाजा की सभी 10 लाइनों को फास्टैग लागू कर दिया जाएगा. अब तक 8 लाइनों में फास्टैग और दो लाइनों में कैश की सुविधा थी, तो फास्टैग करने के बाद ही निकलेंगे प्रबंधक अनूप सिंह चौहान ने बताया कि रात 12 बजे बाद किसी भी वाहन चालक को बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से नहीं निकाला जा सकेगा. यदि कोई वाहन चालक बिना फास्टैग के आएगा तो उसे टोल से पहले ही फास्टैग में कन्वर्ट किया जाएगा और उसके बाद उसे आगे निकाला जाएगा.

16 फरवरी से टोल से कैश लाइन हटा

इसके लिए टोल कर्मचारी हर वक्त टोल पर मौजूद रहेंगे और वाहन चालकों को जागरूक भी करते रहेंगे. साथ ही फास्टैग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. ऐसे बचेगा समय और ईंधन प्रबंधक अनूप सिंह ने बताया कि फास्टैग शुरू होने से पहले कैश लाइन में वाहनचालकों को निकलने में 10-10 मिनट का समय लगता था. ऐसे में वाहन चालक का समय और ईंधन तो बर्बाद होता ही था. साथ ही 10 मिनट तक वाहन चालू रहने से प्रदूषण भी होता था. लेकिन अब 100% फास्टैग शुरू होने से एक वाहन को पास होने में अधिकतम 10 से 15 सेकंड के समय में निकालने का प्रयास रहेगा.

वाहनचालकों के लिए काफी फायदा आगरा से जयपुर जा रहे वाहन चालक ईशांत कुमार ने बताया कि 100% फास्टैग लागू होने से वाहन चालकों को काफी फायदा मिलेगा. क्योंकि अभी तक फास्टैग लाइन में भी बिना फास्टैग वाले वाहन चालक घुस जाते हैं, जिनकी वजह से आधा- आधा घंटे का इंतजार करना पड़ता है और कई बार एक-एक किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है. लेकिन अब पूरी तरह से फास्टैग लागू हो जाने से कैश वाली समस्या ही खत्म हो जाएगी.

वाहन चालकों के समय और ईंधन दोनों बचेंगे. एक दिन में दोगुना रिचार्ज हुए टोल प्लाजा के पास फास्टैग रिचार्ज का काम करने वाले शिव सिंह ने बताया कि नए नियम की घोषणा से पहले हर दिन मुश्किल से आठ या दस वाहन चालक ही फास्टैग की सुविधा लेने या फिर रिचार्ज कराने आते थे. लेकिन 15 फरवरी की रात से नया नियम लागू होने की घोषणा के बाद सोमवार को एक ही दिन में शाम 4 बजे तक 25 लोगों ने फास्टैग सुविधा ली.

स्थानीय वाहनचालकों को 75% छूट प्रबंधक अनूप सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर तक क्षेत्र के स्थानीय वाहन चालकों को फास्टैग राशि में 75% की छूट दी गई है. उदाहरण के तौर पर आम कार चालक को फास्टैग से 20 रुपए टोल देना पड़ता है लेकिन स्थानीय कार चालक को सिर्फ 5 रुपए ही देना पड़ेगा.

पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में लगाया शतक, देखिए VIDEO

गौरतलब है कि अभी तक देशभर के टोल प्लाजा पर सिर्फ 80% लाइनों पर ही फास्टैग की सुविधा थी और बाकी 20% लाइनों से कैश के साथ वाहनों को निकाला जा रहा था. ऐसे में कई बार वाहन चालकों के साथ ही टोल की व्यवस्थाओं के प्रबंधन में भी असुविधा होती थी. लेकिन अब नए नियम लागू होने के बाद वाहन चालक व टोल कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.