जयपुर. राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. अब सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास पर कार्यरत एक ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि उम्र दराज होने के चलते पॉजिटिव ड्राइवर को पहले ही छुट्टी पर भेज दिया गया था.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 59 साल का बजाज नगर निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति पेशे से ड्राइवर है और सीएम आवास पर कार्यरत था. उम्रदराज होने के चलते कुछ समय पहले ड्राइवर को घर भेज दिया गया था और 7 अप्रैल के बाद यह व्यक्ति ड्यूटी पर नहीं आ रहा था.
बता दें कि 3 दिन पहले तबीयत खराब होने के चलते एक निजी अस्पताल में ड्राइवर को भर्ती करवाया गया. जिसके बाद ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दरअसल, यूरिन इन्फेक्शन के चलते ड्राइवर की तबीयत खराब हुई थी. पॉजिटिव आने के बाद अब बजाज नगर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही ड्राइवर के संपर्क में आए अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
सिविल लाइंस से भी पॉजिटिव
इसके अलावा सिविल लाइंस स्थित हरी मार्ग से भी एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद सिविल लाइंस क्षेत्र में खलबली मच गई है. दरअसल, सिविल लाइन क्षेत्र में सीएम और राज्यपाल आवास के अलावा तमाम मंत्रियों के बंगले स्थित हैं. ऐसे में पुलिस ने पूरे सिविल लाइंस क्षेत्र को सील कर दिया है और कर्फ्यू लगा दिया गया है.
पढ़ें: जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा
बता दें कि यह हरी मार्ग सीएम आवास से कुछ दूरी पर ही स्थित है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस स्थित हरी मार्ग पर रहने वाले 80 वर्षीय एक बुजुर्ग पॉजिटिव सामने आया है. मरीज की तबीयत खराब होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां जांच के बाद वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में इलाके को सील कर दिया गया है और जितने भी लोग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे उन्हें क्वॉरेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.