जयपुर. सिविल लाइंस इलाके में बुधवार को जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली. सिविल लाइंस स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति स्व भैरों सिंह शेखावत के निवास के बाहर पाइप लाइन टूटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. यह स्थान जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के निवास से मात्र 100 मीटर दूर स्थित है.
सिविल लाइंस स्थित भैरों सिंह शेखावत के निवास के सामने पीएचईडी विभाग की पाइप लाइन टूट गई. पाइप लाइन टूटने से जलदाय विभाग का लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. घंटो तक पानी व्यर्थ बहता रहा, लेकिन विभाग ने इसकी कोई सुध नहीं ली. सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद जलदाय विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन ठीक करने का कार्य शुरू किया.
पढ़ें: Budget पर चर्चाः दो दिन विभिन्न संगठनों से संवाद करेंगे CM गहलोत, बजट को लेकर लेंगे सुझाव
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के निवास यह स्थान मात्र 100 मीटर दूर है, इसके बावजूद भी विभाग के कर्मचारी देरी से पहुंचे. एईएन मंगतूराम ने बताया कि पानी के दबाव से यहां पाइप लाइन टूट गई और जैसे ही पाइप लाइन टूटने की सूचना पहुंची वैसे ही मौके पर विभाग के अधिकारी पहुंच गए. मंगतूराम ने बताया कि पानी सप्लाई के बाद पाइप लाइन टूटने की सूचना जैसे ही विभाग के पास पहुंची, पानी सप्लाई बंद करवा दिया था. इसके बाद अन्य जगह से इलाके में पानी सप्लाई किया गया.
पाइप लाइन में जो पानी था, वही व्यर्थ बहा. उन्होंने कहा कि 2 घंटे में पाइप लाइन को ठीक कर दिया जाएगा. स्व भैरों सिंह शेखावत के निवास के बाहर भी पानी एकत्र हो गया. बता दें कि जयपुर का सिविल लाइंस इलाका वीवीआइपी इलाका माना जाता है. यहां मुख्यमंत्री और राजभवन भी स्थित है. राजभवन चौराहे पर ही पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के बंगले के बाहर यह पेयजल लाइन टूटी है.