जयपुर. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा. जिसमें जयपुर वासी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों की छत पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम बजा सकती है. संक्रांति पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग करने को लेकर आमजन में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नहीं किए जाने को लेकर अनेक मैसेज भी वायरल हो रहे थे. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश से बातचीत की. जिसमें उन्होंने तमाम स्थिति क्लियर करते हुए बताया कि आमजन मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से अपने घर पर मना सकते हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि आमजन कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए और किसी भी तरह का सामूहिक आयोजन ना करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मना सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन अपने घरों की छत पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग भी कर सकते हैं. हालांकि ऐसे में हर तरह के आयोजन पर पूरी तरह से रोक है.
पढ़ें: किसानों को खेती के लिए दिन में ही बिजली दे सरकार, मनमाने तरीके से VCR भरना बंद करे: राजे
जहां पर बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा होने की संभावना हो. इसके साथ ही राहुल प्रकाश ने बताया कि धातु मिश्रित मांझा, सिंथेटिक मांझा, प्लास्टिक मांझा और अन्य प्रकार की मिलावट कर तैयार किए गए मांझें के प्रयोग पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी. उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह के मांझें को खरीदता हुआ या बेचता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.