ETV Bharat / city

जयपुर वासी मकर संक्रांति पर घर की छत पर बजा सकेंगे DJ, सामूहिक आयोजन पर रोक

जयपुर में मकर संक्रांति पर लोग कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों की छत पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम बजा सकते हैं. यह जानकारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही है...

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan  news
जयपुर वासी मकर संक्रांति पर घर की छत पर बजा सकेंगे डीजे
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:25 PM IST

जयपुर. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा. जिसमें जयपुर वासी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों की छत पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम बजा सकती है. संक्रांति पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग करने को लेकर आमजन में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

जयपुर वासी मकर संक्रांति पर घर की छत पर बजा सकेंगे डीजे

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नहीं किए जाने को लेकर अनेक मैसेज भी वायरल हो रहे थे. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश से बातचीत की. जिसमें उन्होंने तमाम स्थिति क्लियर करते हुए बताया कि आमजन मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से अपने घर पर मना सकते हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि आमजन कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए और किसी भी तरह का सामूहिक आयोजन ना करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मना सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन अपने घरों की छत पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग भी कर सकते हैं. हालांकि ऐसे में हर तरह के आयोजन पर पूरी तरह से रोक है.

पढ़ें: किसानों को खेती के लिए दिन में ही बिजली दे सरकार, मनमाने तरीके से VCR भरना बंद करे: राजे

जहां पर बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा होने की संभावना हो. इसके साथ ही राहुल प्रकाश ने बताया कि धातु मिश्रित मांझा, सिंथेटिक मांझा, प्लास्टिक मांझा और अन्य प्रकार की मिलावट कर तैयार किए गए मांझें के प्रयोग पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी. उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह के मांझें को खरीदता हुआ या बेचता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा. जिसमें जयपुर वासी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों की छत पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम बजा सकती है. संक्रांति पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग करने को लेकर आमजन में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

जयपुर वासी मकर संक्रांति पर घर की छत पर बजा सकेंगे डीजे

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नहीं किए जाने को लेकर अनेक मैसेज भी वायरल हो रहे थे. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश से बातचीत की. जिसमें उन्होंने तमाम स्थिति क्लियर करते हुए बताया कि आमजन मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से अपने घर पर मना सकते हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि आमजन कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए और किसी भी तरह का सामूहिक आयोजन ना करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मना सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन अपने घरों की छत पर डीजे और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग भी कर सकते हैं. हालांकि ऐसे में हर तरह के आयोजन पर पूरी तरह से रोक है.

पढ़ें: किसानों को खेती के लिए दिन में ही बिजली दे सरकार, मनमाने तरीके से VCR भरना बंद करे: राजे

जहां पर बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा होने की संभावना हो. इसके साथ ही राहुल प्रकाश ने बताया कि धातु मिश्रित मांझा, सिंथेटिक मांझा, प्लास्टिक मांझा और अन्य प्रकार की मिलावट कर तैयार किए गए मांझें के प्रयोग पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी. उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह के मांझें को खरीदता हुआ या बेचता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.