ETV Bharat / city

Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट - जिला प्रमुख चुनाव राजस्थान 2020

District and Panchayat Samiti head election in rajasthan
District and Panchayat Samiti head election in rajasthan
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 6:19 PM IST

18:18 December 10

डूंगरपुर : भाजपा व बीटीपी ने 4-4 पंचायत समितियों में बनाए प्रधान

  • 10 पंचायत समितियों में प्रधान के चुनाव
  • सागवाड़ा, गलियाकोट, आसपुर और सीमलवाड़ा में भाजपा ने बनाया प्रधान
  • साबला. चिखली, झोथरी और दोवड़ा में बना बीटीपी के प्रधान
  • डूंगरपुर और बिछीवाड़ा में बना कांग्रेस के प्रधान

17:49 December 10

चूरू : वंदना आर्य बनीं जिला प्रमुख

  • भाजपा की आर्य को मिले 20 वोट
  • कांग्रेस प्रत्याशी को मिले पांच वोट
  • कांग्रेस के दो जिला परिषद सदस्य ने नहीं किया मतदान

17:49 December 10

जिला परिषद नागौर : भागीरथ राम चौधरी बने जिला प्रमुख

  • कांग्रेस 19
  • भाजपा 19
  • RLP  9
  • लॉटरी के जरिए परिणाम

17:22 December 10

टोंक पंचायत समिति में कांग्रेस समर्थित सुनीता गुर्जर बनीं प्रधान

  • निर्दलीय चुनाव जीता था सुनीता गुर्जर ने
  • 19 में से 11 वोट मिले सुनीता गुर्जर को
  • पंचायत समिति चुनाव में भी भाजपा का एक वोट हुआ क्रॉस
  • सचिन पायलट की विधानसभा में कांग्रेस अपना प्रधान बनाने में हुई कामयाब
  • बीकानेर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा
  • लालचन्द आसोपा बने प्रधान
  • निर्दलीय बागी नहीं बिगाड़ पाए समीकरण

17:21 December 10

बीकानेर के खाजूवाला में भाजपा का कब्जा

  • ममता बिरड़ा बनीं प्रधान
  • निर्दलीयों का मिला साथ
  • कांग्रेस को मिली शिकस्त

17:02 December 10

रामेश्वर डूडी फिर बने किंग मेकर...

  • प्रतापगढ़: इंदिरा मीणा बनीं जिले की पहली कांग्रेस जिला प्रमुख
  • बीकानेर : रामेश्वर डूडी फिर बने किंग मेकर, कांग्रेस के मोडाराम बने जिला प्रमुख
  • डेगाना  में कांग्रेस की सुनीता बनीं प्रधान
  • मौलासर में कांग्रेस समर्थित मंजू बनीं प्रधान
  • कुचामन में भाजपा की सविता बनीं प्रधान
  • भेरुन्दा में भाजपा के जसवंत सिंह बने प्रधान
  • परबतसर में कांग्रेस की मीरा देवी बनीं प्रधान
  • सीकर के फतेहपुर में कांग्रेस की शांति देवी बनीं प्रधान

16:46 December 10

पायलट के गढ़ में BJP की सरोज बंसल बनीं जिला प्रमुख

District and Panchayat Samiti head election in rajasthan
सरोज बंसल बनीं जिला प्रमुख
  • सचिन पायलट के गढ़ में बीजेपी की सरोज बंसल बनीं जिला प्रमुख
  • सरोज बंसल को मिले 14 वोट, कोंग्रेस प्रत्याशी को मिले 11 वोट
  • बीजेपी के एक जिला परिषद सदस्य DR ने किया क्रॉस वोटिंग
  • 15 में से 14 वोट मिले बीजेपी जिला प्रमुख प्रत्याशी को

16:36 December 10

बीकानेर : श्रीडूंगरगढ़ में बना कांग्रेस का प्रधान

श्रीडूंगरगढ़ में बना कांग्रेस का प्रधान

एक सीट कम होने के बाद भी सफल हुई कांग्रेस

भाजपा-सीपीएम का था गठबंधन

लेकिन सफल रहे पूर्व विधायक मंगलाराम

देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचन्द नहीं कर पाए कमाल

16:10 December 10

राघवेंद्र सिंह देवड़ा रानीवाड़ा के प्रधान निर्वाचित

  • जालोर के रानीवाड़ा से खबर
  • राघवेंद्र सिंह देवड़ा रानीवाड़ा के प्रधान निर्वाचित
  • 17 वोटों से हुए विजयी

15:56 December 10

पोकरण : प्रधान पद के चुनाव में कांग्रेस के अर्जुन मेघवाल एक वोट से जीते

  • पंचायत समिति नाचना से प्रधान पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अर्जुन मेघवाल को मिले 8 मत
  • भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ईमिया देवी को मिले 7 मत
  • कांग्रेस के अर्जुन मेघवाल एक वोट से जीते

15:22 December 10

चूरू पंचायत समिति के बाहर लगे 'जय श्री राम' के नारे...

  • चूरू पंचायत समिति के बाहर लगे जय श्री राम के नारे
  • कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने
  • मौके पर पुलिस का बुलाया अतिरिक्त जाब्ता
  • एएसपी योगेंद्र फौजदार सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात
  • दोनों पक्षों को पुलिस कर रही शांत करवाने का प्रयास

14:13 December 10

बीकानेर की खाजूवाला पंचायत समिति का प्रधान चुनाव

  • खाजूवाला प्रधान का चुनाव को लेकर सीधा मुकाबला
  • कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला
  • भाजपा से ममता बिरड़ा ओर कांग्रेस से मुकेश सोमाणी के बीच मुकाबला

13:17 December 10

बीकानेर पंचायत समिति चुनाव

  • पंचायत समिति बीकानेर में प्रधान की दौड़
  • कांग्रेस भाजपा के अलावा दो और नामांकन
  • कांग्रेस से एक बागी ने भी भरा नामांकन
  • वहीं एक निर्दलीय भी है मैदान में
  • कांग्रेस से लालचंद भाजपा से राजकुमार
  • कांग्रेस से बागी सुमित्रा और निर्दलीय रामेश्वर जाखड़ ने भरा नामांकन

13:16 December 10

जैसलमेर जिला प्रमुख चुनाव

  • जिला प्रमुख नामांकनों की हुई वापसी
  • निर्दलीय प्रत्याशी अंजना मेघवाल ने नामांकन लिया वापस
  • जैसलमेर विधायक रूपाराम की पुत्री हैं अंजना
  • कहा पार्टी का निर्णय सर्वोपरी
  • कहा कांग्रेस के पास है बहुमत कांग्रेस का ही बनेगा जिला प्रमुख

12:54 December 10

जैसलमेर से बड़ी खबर

  • कांग्रेस से रूकिया खातून होंगी जिला प्रमुख की कांग्रेस प्रत्याशी
  • कांग्रेस ने रूकिया खातून को दिया सिम्बल
  • पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने नामांकन लिया वापिस
  • जिला परिषद के वार्ड 14 से विजय हुई हैं रूकिया खातून

12:42 December 10

हनुमानगढ़ जिला प्रमुख चुनाव

  • जिला प्रमुख सीट को लेकर कांग्रेस में फूट आई सामने
  • कांग्रेस की प्रवीणा मेघवाल भी पहुंची थीं जिला प्रमुख के लिए नामांकन भरने
  • समय समाप्त होने की वजह से नहीं लिया गया नामांकन
  • अब दो नाम रह गए बाकी
  • कविता/भूप सिंह, INC
  • विमला/दलीप, BJP

12:40 December 10

बीकानेर की पूगल पंचायत समिति चुनाव

  • कांग्रेस विधायक गोविन्द मेघवाल का बेटा निर्विरोध बना प्रधान
  • पूगल पंचायत से कांग्रेस के गौरव बने निर्विरोध प्रधान
  • कोलायत से कांग्रेस की पुष्पा सेठिया बनीं प्रधान

12:34 December 10

डूंगरपूर जिला प्रमुख चुनाव कांग्रेस-भाजपा का गेम प्लान

  • बीटीपी को हराने के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने मिलकर खेला खेल
  • पार्टी सिम्बल पर नही आया कोई नामांकन
  • भाजपा के एक उम्मीदवार ने निर्दलीय भरा है नामंकन
  • ऐसे में भाजपा के निर्दलीय को कर सकती है कांग्रेस व भाजपा सपोर्ट
  • प्रमुख बनने के लिए चाहिए 14 वोट
  • बीटीपी समर्थित निर्दलीयों की संख्या है 13
  • वहीं कांग्रेस के पास 6 और भाजपा के पास हैं 8 सीटें

12:34 December 10

नागौर जिला प्रमुख चुनाव..

  • RLP के दिनेश चौधरी ने नाम वापस लिया
  • काग्रेस भाजपा और RLP मे मुकाबला

11:56 December 10

खंडेला (सीकर)

  • प्रधान को लेकर पंचायत समिति परिसर में चुनाव
  • अब तक आए तीन नामांकन पत्र
  • कांग्रेस से विधायक पुत्र गिरिराज सिंह
  • भाजपा से ज्ञानाराम और निर्दलीय से रिछपाल सिंह भरा पर्चा
  • तीन से पांच बजे तक मतदान होंगे
  • कांग्रेस पार्टी को चुनावों में पूर्ण बहुमत

11:55 December 10

जालोर जिला प्रमुख चुनाव...

  • जिला प्रमुख के लिए भाजपा के राजेश कुमार भील ने किया नामांकन
  • भाजपा के पास है बहुमत

11:44 December 10

टोंक जिला प्रमुख और पंचायत समिति चुनाव

  • टोंक में ज़िला प्रमुख के लिए भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
  • कांग्रेस की ओर से गलखु देवी जाट और
  • भाजपा की सरोज बंसल ने पर्चा भरा
  • कोंग्रेस ने खेला जातिगत कार्ड, जाट समाज से प्रत्याशी हैं गलखु देवी

11:42 December 10

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति चुनाव

  • जिले की तीन पंचायत समितियों में भाजपा के प्रधान निर्विरोध बनने के आसार
  • भदेसर चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा में निर्धारित समय तक भाजपा उम्मीदवारों ने ही भरे नामांकन पत्र
  • नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद दोपहर करीब 1:00 बजे निर्विरोध निर्वाचन की हो सकती है घोषणा

11:41 December 10

हनुमानगढ़ पंचायत समिति प्रधान चुनाव

  • हनुमानगढ़ पंचायत समिति प्रधान पद के लिए कांग्रेस की तरफ से दो नामांकन दाखिल
  • किसी एक नाम पर नहीं बनी सहमति
  • इंद्रा जाखड़ और सावित्री ने कांग्रेस की तरफ से दाखिल किया नामांकन
  • भाजपा की तरफ से घेरुराम और निर्दलीय के रूप में कांग्रेस से बागी हुए रणवीर भादू ने प्रधान पद के लिए दाखिल किया नामांकन

11:40 December 10

हनुमानगढ़ में जिला प्रमुख निर्वाचन 2020

दो नाम निर्देशन प्राप्त

1. कविता/भूप सिंह, INC

2. विमला/दलीप, BJP

11:32 December 10

केकड़ी-सावर पंचायत समिति प्रधान चुनाव

  • अजमेर जिले की केकड़ी-सावर पंचायत समिति में भाजपा की आशा बागड़ी बनी निर्विरोध प्रधान
  • कांग्रेस के पास नही था कोई उम्मीदवार

11:30 December 10

उदयपुर जिला प्रमुख चुनाव...

  • उदयपुर जिला प्रमुख चुनाव के लिए दो नामांकन भरे
  • भाजपा की ओर से ममता कुंवर
  • वहीं कांग्रेस की ओर से विसल्ला कोठारी ने नामांकन भरे

11:28 December 10

नागौर जिला प्रमुख चुनाव..

  • BJP के प्रत्याशी भागीरथ राम के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत
  • भाजपा MLA मोहन राम चौधरी रहे साथ
  • RLP के धमेन्द्र चौधरी और दिनेश चौधरी ने नाम निर्देशन पत्र किया प्रस्तुत
  • जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत

11:17 December 10

डूंगरपूर-जिला प्रमुख का चुनाव

  • तीन नामांकन हुए दाखिल
  • बीटीपी समर्थित दो निर्दलीयों ने भरा नामांकन
  • वार्ड 1 देवल से पार्वती व वार्ड 11 गुंदलारा से कांता ने भरा नामांकन
  • वार्ड 13 गलियाकोट से भाजपा उम्मीदवार सूर्या अहारी ने निर्दलीय के रूप में भरा नामांकन
  • कांग्रेस की ओर से नहीं आया कोई नामांकन

11:16 December 10

बूंदी जिला प्रमुख चुनाव

  • भाजपा से पुरषोत्तम शर्मा ने भरा जिला प्रमुख के लिए नामांकन
  • भाजपा से बगावत कर निर्दलीय हुई चंद्रावती कंवर
  • चंद्रावती कंवर को कांग्रेस ने दिया समर्थन
  • बीजेपी में क्रॉस वोटिंग होने के आसार

11:15 December 10

सुजानगढ़ में प्रधान के चुनाव आज

  • भाजपा से पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल की पत्नी मनभरी देवी हैं प्रत्याशी
  • कांग्रेस से शारदा मेघवाल हैं प्रधान प्रत्याशी
  • 03 नम्बर ब्लॉक से विजयी हुई थी भाजपा की मनभरी देवी मेघवाल
  • 15 नम्बर ब्लॉक से जीती हैं कांग्रेस की शारदा मेघवाल
  • दिवंगत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की पत्नी केशरदेवी के प्रधान बनने की थी पहले चर्चा
  • एन वक्त कांग्रेस ने किया बदलाव

11:13 December 10

सरदारशहर में पंचायती राज चुनाव 2020

  • सरदारशहर पंचायती राज चुनाव में बड़ा उलटफेर होने की संभावना
  • पंचायती राज चुनाव में हार कर भी जीत सकती है भाजपा
  • 25 ब्लॉक की सीटों पर 13 कांग्रेस, एक निर्दलीय और 11 भाजपा के जीते हैं उम्मीदवार
  • कोंग्रेस के एक उम्मीदवार ने की बगावत
  • निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा प्रधान का पर्चा
  • कांग्रेस से बागी निर्मला राजपुरोहित भाजपा के सहयोग से बन सकती हैं प्रधान
  • विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा को लग सकता है बड़ा झटका

11:01 December 10

टोंक जिला प्रमुख और पंचायत समिति चुनाव

  • टोंक जिला प्रमुख के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किए
  • भाजपा की ओर से सरोज बंसल ने तो कांग्रेस की ओर से गलकू देवी ने नामांकन दाखिल किया
  • जिला परिषद की 25 सीटों में से भाजपा के पास है 15 और कांग्रेस के पास है 10 सीटें
  • पंचायत समिति टोंक प्रधान के लिए कांग्रेस ने सुनीता फागणा, भाजपा ने कुसुम फागणा को बनाया प्रत्याशी
  • दोनों दलों में क्रॉस वोटिंग का खतरा बरकरार

11:01 December 10

सीकर जिला प्रमुख चुनाव...

  • जिला प्रमुख के लिए नामांकन प्रक्रिया
  • भाजपा से प्रेम सिंह बाजोर की पुत्र वधू गायत्री कंवर ने भरा नामांकन
  • कांग्रेस से सोनी चौधरी ने भरा नामांकन

10:56 December 10

भीलवाड़ा जिला प्रमूख चुनाव

  • भाजपा से बरजी भील व कांग्रेस से मीनाक्षी मीणा ने भरा नामांकन
  • कांग्रेस से मीनाक्षी मीणा ने और भाजपा से बरजी भील ने भरा नामांकन
  • मीनाक्षी के साथ हैं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा
  • जबकि भाजपा प्रत्याशी बरजी भील के साथ सांसद सुभाष बहेडिया

10:47 December 10

डूंगरपुर- जिला प्रमुख का चुनाव

  • अभी तक दो नामांकन हुए दाखिल
  • भाजपा उम्मीदवार ने निर्दलीय के रूप में दाखिल किया नामांकन
  • वार्ड 13 की उम्मीदवार सूर्या अहारी ने दाखिल किया नामांकन
  • बीटीपी समर्थित वार्ड 1 की निर्दलीय उम्मीदवार पार्वती ने भी भरा नामांकन

10:41 December 10

नागौर जिला प्रमुख चुनाव..

  • कांग्रेस से डॉ. सहदेव चौधरी होंगे उम्मीदवार
  • काग्रेस विशेष पर्यवेक्षक फूल सिंह ओला रहेंगे साथ
  • प्रस्तावक के रूप में वार्ड संख्या 45 से ओम प्रकाश सेन और वरिष्ठ कांग्रेसी रहेंगे साथ
  • जिला परिषद नागौर मे प्रस्तुत करेंगे जिला प्रमुख के लिए नाम निर्देशन पत्र

10:40 December 10

चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख चुनाव...

  • सुरेश धाकड़ जिला प्रमुख पद पर ताजपोशी तय
  • अधिकांश भाजपा नेता धाकड़ पर सहमत, लगाई मुहर
  • सारे नेताओं के साथ पहुंचेंगे नामांकन पत्र भरने कलेक्ट्रेट

10:40 December 10

बीकानेर जिला प्रमुख चुनाव...

  • कांग्रेस से मोडाराम होंगे प्रत्याशी
  • जिला प्रमुख को लेकर दौड़ हुई खत्म
  • गोविंद की आस रह गई अधूरी
  • हालांकि क्रॉस वोटिंग का भी खतरा

07:49 December 10

जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंयात समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में हुए मतदान का परिणाम जारी कर दिया है. झालावाड़ को छोड़कर आज जिला 20 परिषदों में जिला प्रमुख और 222 पंचायत समितियों के प्रधानों का चुनाव होगा.  

झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 2 के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका. उक्त निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर 10 दिसंबर को प्रातः 7.30 से 5 बजे तक पुनर्ममतदान होगा. पुनर्मतदान होने के कारण झालावाड़ जिले में प्रमुख पद के लिए 11 दिसंबर और उप प्रमुख पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा. 

गौरतलब है कि हाल ही में 4 चरणों में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव के परिणामों के अनुसार जिला परिषद की 636 सदस्यों में से कांग्रेस को 252, भारतीय जनता पार्टी को 353, आरएलपी को 10, सीपीआईएम को 2 और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इसी तरह 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से कांग्रेस को 1852, भारतीय जनता पार्टी को 1989, बसपा को 5, आरएलपी को 60, सीपीआईएम को 26 और 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.  

चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम इस प्रकार है

  • जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव के लिये आज सुबह 10 बजे बैठक का आयोजन
  • 11 बजे से शुरू होगी नामांकन-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
  • 11.30 बजे होगी नामांकन-पत्रों की जांच प्रक्रिया
  • दोपहर 1 बजे तक रहेगा नामांकन-पत्र वापसी का समय
  • उसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा.
  • दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
  • मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.

18:18 December 10

डूंगरपुर : भाजपा व बीटीपी ने 4-4 पंचायत समितियों में बनाए प्रधान

  • 10 पंचायत समितियों में प्रधान के चुनाव
  • सागवाड़ा, गलियाकोट, आसपुर और सीमलवाड़ा में भाजपा ने बनाया प्रधान
  • साबला. चिखली, झोथरी और दोवड़ा में बना बीटीपी के प्रधान
  • डूंगरपुर और बिछीवाड़ा में बना कांग्रेस के प्रधान

17:49 December 10

चूरू : वंदना आर्य बनीं जिला प्रमुख

  • भाजपा की आर्य को मिले 20 वोट
  • कांग्रेस प्रत्याशी को मिले पांच वोट
  • कांग्रेस के दो जिला परिषद सदस्य ने नहीं किया मतदान

17:49 December 10

जिला परिषद नागौर : भागीरथ राम चौधरी बने जिला प्रमुख

  • कांग्रेस 19
  • भाजपा 19
  • RLP  9
  • लॉटरी के जरिए परिणाम

17:22 December 10

टोंक पंचायत समिति में कांग्रेस समर्थित सुनीता गुर्जर बनीं प्रधान

  • निर्दलीय चुनाव जीता था सुनीता गुर्जर ने
  • 19 में से 11 वोट मिले सुनीता गुर्जर को
  • पंचायत समिति चुनाव में भी भाजपा का एक वोट हुआ क्रॉस
  • सचिन पायलट की विधानसभा में कांग्रेस अपना प्रधान बनाने में हुई कामयाब
  • बीकानेर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा
  • लालचन्द आसोपा बने प्रधान
  • निर्दलीय बागी नहीं बिगाड़ पाए समीकरण

17:21 December 10

बीकानेर के खाजूवाला में भाजपा का कब्जा

  • ममता बिरड़ा बनीं प्रधान
  • निर्दलीयों का मिला साथ
  • कांग्रेस को मिली शिकस्त

17:02 December 10

रामेश्वर डूडी फिर बने किंग मेकर...

  • प्रतापगढ़: इंदिरा मीणा बनीं जिले की पहली कांग्रेस जिला प्रमुख
  • बीकानेर : रामेश्वर डूडी फिर बने किंग मेकर, कांग्रेस के मोडाराम बने जिला प्रमुख
  • डेगाना  में कांग्रेस की सुनीता बनीं प्रधान
  • मौलासर में कांग्रेस समर्थित मंजू बनीं प्रधान
  • कुचामन में भाजपा की सविता बनीं प्रधान
  • भेरुन्दा में भाजपा के जसवंत सिंह बने प्रधान
  • परबतसर में कांग्रेस की मीरा देवी बनीं प्रधान
  • सीकर के फतेहपुर में कांग्रेस की शांति देवी बनीं प्रधान

16:46 December 10

पायलट के गढ़ में BJP की सरोज बंसल बनीं जिला प्रमुख

District and Panchayat Samiti head election in rajasthan
सरोज बंसल बनीं जिला प्रमुख
  • सचिन पायलट के गढ़ में बीजेपी की सरोज बंसल बनीं जिला प्रमुख
  • सरोज बंसल को मिले 14 वोट, कोंग्रेस प्रत्याशी को मिले 11 वोट
  • बीजेपी के एक जिला परिषद सदस्य DR ने किया क्रॉस वोटिंग
  • 15 में से 14 वोट मिले बीजेपी जिला प्रमुख प्रत्याशी को

16:36 December 10

बीकानेर : श्रीडूंगरगढ़ में बना कांग्रेस का प्रधान

श्रीडूंगरगढ़ में बना कांग्रेस का प्रधान

एक सीट कम होने के बाद भी सफल हुई कांग्रेस

भाजपा-सीपीएम का था गठबंधन

लेकिन सफल रहे पूर्व विधायक मंगलाराम

देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचन्द नहीं कर पाए कमाल

16:10 December 10

राघवेंद्र सिंह देवड़ा रानीवाड़ा के प्रधान निर्वाचित

  • जालोर के रानीवाड़ा से खबर
  • राघवेंद्र सिंह देवड़ा रानीवाड़ा के प्रधान निर्वाचित
  • 17 वोटों से हुए विजयी

15:56 December 10

पोकरण : प्रधान पद के चुनाव में कांग्रेस के अर्जुन मेघवाल एक वोट से जीते

  • पंचायत समिति नाचना से प्रधान पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अर्जुन मेघवाल को मिले 8 मत
  • भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ईमिया देवी को मिले 7 मत
  • कांग्रेस के अर्जुन मेघवाल एक वोट से जीते

15:22 December 10

चूरू पंचायत समिति के बाहर लगे 'जय श्री राम' के नारे...

  • चूरू पंचायत समिति के बाहर लगे जय श्री राम के नारे
  • कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने
  • मौके पर पुलिस का बुलाया अतिरिक्त जाब्ता
  • एएसपी योगेंद्र फौजदार सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात
  • दोनों पक्षों को पुलिस कर रही शांत करवाने का प्रयास

14:13 December 10

बीकानेर की खाजूवाला पंचायत समिति का प्रधान चुनाव

  • खाजूवाला प्रधान का चुनाव को लेकर सीधा मुकाबला
  • कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला
  • भाजपा से ममता बिरड़ा ओर कांग्रेस से मुकेश सोमाणी के बीच मुकाबला

13:17 December 10

बीकानेर पंचायत समिति चुनाव

  • पंचायत समिति बीकानेर में प्रधान की दौड़
  • कांग्रेस भाजपा के अलावा दो और नामांकन
  • कांग्रेस से एक बागी ने भी भरा नामांकन
  • वहीं एक निर्दलीय भी है मैदान में
  • कांग्रेस से लालचंद भाजपा से राजकुमार
  • कांग्रेस से बागी सुमित्रा और निर्दलीय रामेश्वर जाखड़ ने भरा नामांकन

13:16 December 10

जैसलमेर जिला प्रमुख चुनाव

  • जिला प्रमुख नामांकनों की हुई वापसी
  • निर्दलीय प्रत्याशी अंजना मेघवाल ने नामांकन लिया वापस
  • जैसलमेर विधायक रूपाराम की पुत्री हैं अंजना
  • कहा पार्टी का निर्णय सर्वोपरी
  • कहा कांग्रेस के पास है बहुमत कांग्रेस का ही बनेगा जिला प्रमुख

12:54 December 10

जैसलमेर से बड़ी खबर

  • कांग्रेस से रूकिया खातून होंगी जिला प्रमुख की कांग्रेस प्रत्याशी
  • कांग्रेस ने रूकिया खातून को दिया सिम्बल
  • पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने नामांकन लिया वापिस
  • जिला परिषद के वार्ड 14 से विजय हुई हैं रूकिया खातून

12:42 December 10

हनुमानगढ़ जिला प्रमुख चुनाव

  • जिला प्रमुख सीट को लेकर कांग्रेस में फूट आई सामने
  • कांग्रेस की प्रवीणा मेघवाल भी पहुंची थीं जिला प्रमुख के लिए नामांकन भरने
  • समय समाप्त होने की वजह से नहीं लिया गया नामांकन
  • अब दो नाम रह गए बाकी
  • कविता/भूप सिंह, INC
  • विमला/दलीप, BJP

12:40 December 10

बीकानेर की पूगल पंचायत समिति चुनाव

  • कांग्रेस विधायक गोविन्द मेघवाल का बेटा निर्विरोध बना प्रधान
  • पूगल पंचायत से कांग्रेस के गौरव बने निर्विरोध प्रधान
  • कोलायत से कांग्रेस की पुष्पा सेठिया बनीं प्रधान

12:34 December 10

डूंगरपूर जिला प्रमुख चुनाव कांग्रेस-भाजपा का गेम प्लान

  • बीटीपी को हराने के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने मिलकर खेला खेल
  • पार्टी सिम्बल पर नही आया कोई नामांकन
  • भाजपा के एक उम्मीदवार ने निर्दलीय भरा है नामंकन
  • ऐसे में भाजपा के निर्दलीय को कर सकती है कांग्रेस व भाजपा सपोर्ट
  • प्रमुख बनने के लिए चाहिए 14 वोट
  • बीटीपी समर्थित निर्दलीयों की संख्या है 13
  • वहीं कांग्रेस के पास 6 और भाजपा के पास हैं 8 सीटें

12:34 December 10

नागौर जिला प्रमुख चुनाव..

  • RLP के दिनेश चौधरी ने नाम वापस लिया
  • काग्रेस भाजपा और RLP मे मुकाबला

11:56 December 10

खंडेला (सीकर)

  • प्रधान को लेकर पंचायत समिति परिसर में चुनाव
  • अब तक आए तीन नामांकन पत्र
  • कांग्रेस से विधायक पुत्र गिरिराज सिंह
  • भाजपा से ज्ञानाराम और निर्दलीय से रिछपाल सिंह भरा पर्चा
  • तीन से पांच बजे तक मतदान होंगे
  • कांग्रेस पार्टी को चुनावों में पूर्ण बहुमत

11:55 December 10

जालोर जिला प्रमुख चुनाव...

  • जिला प्रमुख के लिए भाजपा के राजेश कुमार भील ने किया नामांकन
  • भाजपा के पास है बहुमत

11:44 December 10

टोंक जिला प्रमुख और पंचायत समिति चुनाव

  • टोंक में ज़िला प्रमुख के लिए भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
  • कांग्रेस की ओर से गलखु देवी जाट और
  • भाजपा की सरोज बंसल ने पर्चा भरा
  • कोंग्रेस ने खेला जातिगत कार्ड, जाट समाज से प्रत्याशी हैं गलखु देवी

11:42 December 10

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति चुनाव

  • जिले की तीन पंचायत समितियों में भाजपा के प्रधान निर्विरोध बनने के आसार
  • भदेसर चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा में निर्धारित समय तक भाजपा उम्मीदवारों ने ही भरे नामांकन पत्र
  • नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद दोपहर करीब 1:00 बजे निर्विरोध निर्वाचन की हो सकती है घोषणा

11:41 December 10

हनुमानगढ़ पंचायत समिति प्रधान चुनाव

  • हनुमानगढ़ पंचायत समिति प्रधान पद के लिए कांग्रेस की तरफ से दो नामांकन दाखिल
  • किसी एक नाम पर नहीं बनी सहमति
  • इंद्रा जाखड़ और सावित्री ने कांग्रेस की तरफ से दाखिल किया नामांकन
  • भाजपा की तरफ से घेरुराम और निर्दलीय के रूप में कांग्रेस से बागी हुए रणवीर भादू ने प्रधान पद के लिए दाखिल किया नामांकन

11:40 December 10

हनुमानगढ़ में जिला प्रमुख निर्वाचन 2020

दो नाम निर्देशन प्राप्त

1. कविता/भूप सिंह, INC

2. विमला/दलीप, BJP

11:32 December 10

केकड़ी-सावर पंचायत समिति प्रधान चुनाव

  • अजमेर जिले की केकड़ी-सावर पंचायत समिति में भाजपा की आशा बागड़ी बनी निर्विरोध प्रधान
  • कांग्रेस के पास नही था कोई उम्मीदवार

11:30 December 10

उदयपुर जिला प्रमुख चुनाव...

  • उदयपुर जिला प्रमुख चुनाव के लिए दो नामांकन भरे
  • भाजपा की ओर से ममता कुंवर
  • वहीं कांग्रेस की ओर से विसल्ला कोठारी ने नामांकन भरे

11:28 December 10

नागौर जिला प्रमुख चुनाव..

  • BJP के प्रत्याशी भागीरथ राम के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत
  • भाजपा MLA मोहन राम चौधरी रहे साथ
  • RLP के धमेन्द्र चौधरी और दिनेश चौधरी ने नाम निर्देशन पत्र किया प्रस्तुत
  • जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत

11:17 December 10

डूंगरपूर-जिला प्रमुख का चुनाव

  • तीन नामांकन हुए दाखिल
  • बीटीपी समर्थित दो निर्दलीयों ने भरा नामांकन
  • वार्ड 1 देवल से पार्वती व वार्ड 11 गुंदलारा से कांता ने भरा नामांकन
  • वार्ड 13 गलियाकोट से भाजपा उम्मीदवार सूर्या अहारी ने निर्दलीय के रूप में भरा नामांकन
  • कांग्रेस की ओर से नहीं आया कोई नामांकन

11:16 December 10

बूंदी जिला प्रमुख चुनाव

  • भाजपा से पुरषोत्तम शर्मा ने भरा जिला प्रमुख के लिए नामांकन
  • भाजपा से बगावत कर निर्दलीय हुई चंद्रावती कंवर
  • चंद्रावती कंवर को कांग्रेस ने दिया समर्थन
  • बीजेपी में क्रॉस वोटिंग होने के आसार

11:15 December 10

सुजानगढ़ में प्रधान के चुनाव आज

  • भाजपा से पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल की पत्नी मनभरी देवी हैं प्रत्याशी
  • कांग्रेस से शारदा मेघवाल हैं प्रधान प्रत्याशी
  • 03 नम्बर ब्लॉक से विजयी हुई थी भाजपा की मनभरी देवी मेघवाल
  • 15 नम्बर ब्लॉक से जीती हैं कांग्रेस की शारदा मेघवाल
  • दिवंगत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की पत्नी केशरदेवी के प्रधान बनने की थी पहले चर्चा
  • एन वक्त कांग्रेस ने किया बदलाव

11:13 December 10

सरदारशहर में पंचायती राज चुनाव 2020

  • सरदारशहर पंचायती राज चुनाव में बड़ा उलटफेर होने की संभावना
  • पंचायती राज चुनाव में हार कर भी जीत सकती है भाजपा
  • 25 ब्लॉक की सीटों पर 13 कांग्रेस, एक निर्दलीय और 11 भाजपा के जीते हैं उम्मीदवार
  • कोंग्रेस के एक उम्मीदवार ने की बगावत
  • निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा प्रधान का पर्चा
  • कांग्रेस से बागी निर्मला राजपुरोहित भाजपा के सहयोग से बन सकती हैं प्रधान
  • विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा को लग सकता है बड़ा झटका

11:01 December 10

टोंक जिला प्रमुख और पंचायत समिति चुनाव

  • टोंक जिला प्रमुख के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किए
  • भाजपा की ओर से सरोज बंसल ने तो कांग्रेस की ओर से गलकू देवी ने नामांकन दाखिल किया
  • जिला परिषद की 25 सीटों में से भाजपा के पास है 15 और कांग्रेस के पास है 10 सीटें
  • पंचायत समिति टोंक प्रधान के लिए कांग्रेस ने सुनीता फागणा, भाजपा ने कुसुम फागणा को बनाया प्रत्याशी
  • दोनों दलों में क्रॉस वोटिंग का खतरा बरकरार

11:01 December 10

सीकर जिला प्रमुख चुनाव...

  • जिला प्रमुख के लिए नामांकन प्रक्रिया
  • भाजपा से प्रेम सिंह बाजोर की पुत्र वधू गायत्री कंवर ने भरा नामांकन
  • कांग्रेस से सोनी चौधरी ने भरा नामांकन

10:56 December 10

भीलवाड़ा जिला प्रमूख चुनाव

  • भाजपा से बरजी भील व कांग्रेस से मीनाक्षी मीणा ने भरा नामांकन
  • कांग्रेस से मीनाक्षी मीणा ने और भाजपा से बरजी भील ने भरा नामांकन
  • मीनाक्षी के साथ हैं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा
  • जबकि भाजपा प्रत्याशी बरजी भील के साथ सांसद सुभाष बहेडिया

10:47 December 10

डूंगरपुर- जिला प्रमुख का चुनाव

  • अभी तक दो नामांकन हुए दाखिल
  • भाजपा उम्मीदवार ने निर्दलीय के रूप में दाखिल किया नामांकन
  • वार्ड 13 की उम्मीदवार सूर्या अहारी ने दाखिल किया नामांकन
  • बीटीपी समर्थित वार्ड 1 की निर्दलीय उम्मीदवार पार्वती ने भी भरा नामांकन

10:41 December 10

नागौर जिला प्रमुख चुनाव..

  • कांग्रेस से डॉ. सहदेव चौधरी होंगे उम्मीदवार
  • काग्रेस विशेष पर्यवेक्षक फूल सिंह ओला रहेंगे साथ
  • प्रस्तावक के रूप में वार्ड संख्या 45 से ओम प्रकाश सेन और वरिष्ठ कांग्रेसी रहेंगे साथ
  • जिला परिषद नागौर मे प्रस्तुत करेंगे जिला प्रमुख के लिए नाम निर्देशन पत्र

10:40 December 10

चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख चुनाव...

  • सुरेश धाकड़ जिला प्रमुख पद पर ताजपोशी तय
  • अधिकांश भाजपा नेता धाकड़ पर सहमत, लगाई मुहर
  • सारे नेताओं के साथ पहुंचेंगे नामांकन पत्र भरने कलेक्ट्रेट

10:40 December 10

बीकानेर जिला प्रमुख चुनाव...

  • कांग्रेस से मोडाराम होंगे प्रत्याशी
  • जिला प्रमुख को लेकर दौड़ हुई खत्म
  • गोविंद की आस रह गई अधूरी
  • हालांकि क्रॉस वोटिंग का भी खतरा

07:49 December 10

जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंयात समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में हुए मतदान का परिणाम जारी कर दिया है. झालावाड़ को छोड़कर आज जिला 20 परिषदों में जिला प्रमुख और 222 पंचायत समितियों के प्रधानों का चुनाव होगा.  

झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 2 के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका. उक्त निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर 10 दिसंबर को प्रातः 7.30 से 5 बजे तक पुनर्ममतदान होगा. पुनर्मतदान होने के कारण झालावाड़ जिले में प्रमुख पद के लिए 11 दिसंबर और उप प्रमुख पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा. 

गौरतलब है कि हाल ही में 4 चरणों में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव के परिणामों के अनुसार जिला परिषद की 636 सदस्यों में से कांग्रेस को 252, भारतीय जनता पार्टी को 353, आरएलपी को 10, सीपीआईएम को 2 और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इसी तरह 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से कांग्रेस को 1852, भारतीय जनता पार्टी को 1989, बसपा को 5, आरएलपी को 60, सीपीआईएम को 26 और 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.  

चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम इस प्रकार है

  • जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव के लिये आज सुबह 10 बजे बैठक का आयोजन
  • 11 बजे से शुरू होगी नामांकन-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
  • 11.30 बजे होगी नामांकन-पत्रों की जांच प्रक्रिया
  • दोपहर 1 बजे तक रहेगा नामांकन-पत्र वापसी का समय
  • उसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा.
  • दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
  • मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.
Last Updated : Dec 10, 2020, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.