जयपुर. राशन की उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित परिवारों (एनएफएसए) को ही गेहूं दिया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में चयनित परिवारों के अलावा अन्य जरूरतमंद परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा सूखी राशन सामग्री के पैकेट्स का वितरण कराया जा रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान के किसान ने मरुधरा में उगा दी 'कश्मीरी केसर'
जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सूखी राशन सामग्री के लिए पात्र परिवारों का सर्वे और राशन सामग्री वितरण करने के लिए जिला कलेक्टर जयपुर द्वारा आदेश निकालकर सहप्रभारियों की विधानसभावार ड्यूटी लगाई गई है.
किसी भी लाभार्थी को यदि सूखे राशन को लेकर कोई परेशानी हो तो वह इन सह प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं.
- आमेर विधानसभा क्षेत्र में प्रियव्रत सिंह ( 8769449191, 8764880176) को सह प्रभारी बनाया गया है.
- सिविल लाइन्स विधानसभा में रामकिशोर मेहता (8384999868, 8764880046) को सह प्रभारी बनाया गया है.
- किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में रामकिशोर मीणा (8764880201) का सह प्रभारी बनाया गया है.
- आदर्श नगर में सुरेश चैधरी (9828081092) को सहप्रभारी बनाया गया है.
- मालवीय नग में नवीन भारद्वाज (9413250135, 8764880025) को सहप्रभारी बनाया गया है.
- बगरु में राष्ट्रदीप यादव (9950035237) को सह प्रभारी बनाया गया है.
- सांगानेर में दिलीप शर्मा (9414727309) को सहप्रभारी बनाया गया है.
- विद्याधर नगर में करणी सिंह (9829418738, 8764880151) को सहप्रभारी बनाया गया है