जयपुर. रविवार को ब्रह्मपुरी इलाके के महिलाओं ने भी प्रदर्शन किया. कम प्रैशर से पानी आने और सप्लाई का समय भी निर्धारित नहीं होने से लोग रविवार को ब्रह्मपुरी स्थित पंप हाउस पहुंच गए लेकिन यहां उनकी सुनवाई करने वाला कोई भी आला अधिकारी मौजूद नहीं था. मौके पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि रविवार का अवकाश है कोई भी अधिकारी यहां मौजूद नहीं है.
इस पर महिलाएं भड़क गई और उन्होंने पंप हाउस का गेट बंद कर तालाबंदी कर दी. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन किया और उन्हें जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा.
इसके बाद सहायक अभियंता ने सुनीता चौधरी से फोन पर बात की और सोमवार को पुख्ता समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने महिलाओं से ज्ञापन लेने के लिए एक महिला अधिकारी को मौके पर भेजा. सुनीता चौधरी ने बताया कि कॉलोनियों में कम प्रैशर से पानी आ रहा है. जलदाय विभाग को भी कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले 9 महीने से यह समस्या बनी हुई है और लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. सुनीता चौधरी ने कहा की अधिकारियों ने समस्या का समाधान का आश्वासन दिया.
लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई का भी विभाग का कोई समय नहीं है वह कभी भी पानी सप्लाई कर देता है जिससे लोगों को पानी आने का पता ही नहीं चलता और पानी भी नहीं भर पाते. लोगों के लिए कम प्रेशर से पानी आना मुख्य समस्या बना हुआ है. ब्रह्मपुरी इलाके की तमिल कॉलोनी, राजीव कॉलोनी की गली नंबर एक, दो, तीन, पर्वत पुरी, इंद्रा कॉलोनी, में पानी की समस्या बनी हुई है. लोगों का कहना हैं कि कम प्रेशर के कारण एक बाल्टी भी पूरी नहीं भर पाते है.