जयपुर. लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जोधपुर के दौरे पर रहेंगे और एनसीसी अधिकारियों तथा कैडेट्स से बातचीत करेंगे. वे माइक्रोलाईट एयर क्राफ्ट की उड़ान भी भरेंगे तथा एनसीसी कैडेट्स के लिए बॉर्डर क्षेत्र विस्तार की निगरानी के लिए बाड़मेर भी जाएंगे.
सरकार ने निर्णय लिया है कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों की शैक्षणिक संस्थाओं में एनसीसी का विस्तार किया जाए. इससे न केवल प्रशिक्षण सीमा सुरक्षा की आवश्यकता को संरक्षित किया जाएगा, बल्कि युवाओं में देश भक्ति और साहस की भावना भी विकसित करेगा. साथ ही क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा.
ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह एनसीसी कैडेट भी रहे हैं और राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक के रूप में 27 सितम्बर को पदभार ग्रहण किया है. जनरल ने 1987 में पैराशूट रेजीमेंट में कमीशन लिया था और इंडियन ट्रेनिंग टीम एवं कमांडो स्कूल में प्रशिक्षक भी रहे हैं.
वे नेशनल डिफेंस कॉलेज, हायर कमांड फोर्स एवं डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के स्नातक हैं. गुरबीरपाल सिंह नागालैंड, सियाचीन ग्लेशियर के कंपनी कमांडर भी रहे हैं तथा कश्मीर एवं यूनिफिल में स्पेशल फोर्स बटालियन की भी कमांड की. उन्होंने नियंत्रण रेखा पर इन्फेंट्री डिविजन एवं माउंटेन ब्रिगेड की भी कमांड की है. उन्होंने मिलट्री ऑपरेशन निदेशालय एवं एकीकृत रक्षा कर्मचारी मुख्यालय पर दो-दो कार्यकाल में सेवाएं दी है.