ETV Bharat / city

राजस्थान सियासी संकट: दिग्विजय का बयान, सब्र रखें नौजवान - jaipur news

अशोक नगर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सिंधिया और सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन दोनों नेताओं को कम उम्र में ही बहुत कुछ दिया, लेकिन दोनों ने पार्टी के साथ ठीक नहीं किया. इनको सब्र रखना चाहिए था, क्योंकि राजनीति में सब्र रखना बहुत जरूरी है.

Madhya Pradesh Assembly by-election,  rajasthan news,  jaipur news,  rajasthan political crisis
सिंधिया- पायलट पर दिग्विजय सिंह का बयान, कहा- नौजवानों को रखना चाहिए सब्र
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:12 PM IST

अशोक नगर. विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधा है. अशोक नगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि नौजवानों को कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया. माधवराव सिंधिया का भी पार्टी में भरपूर योगदान रहा.

दिग्विजय का बयान, सब्र रखें नौजवान

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया को सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी उन्हें सम्मान मिला. मध्य प्रदेश में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में भी उनका महत्वपूर्ण स्थान रहा. उपमुख्यमंत्री के लिए भी उन्हें ऑफर दिया गया, लेकिन वे नहीं माने और उसी पार्टी में शामिल होना ठीक समझा जिस पार्टी ने उन्हें हराया.

पढ़ें: पायलट को सुरजेवाला की नसीहत, आपके पास बहुमत है तो साबित कीजिए और अपना अधिकार ले लीजिए

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भी बेहद ईमानदारी और मेहनत के साथ कांग्रेस पार्टी में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते थे. इसके बाद सचिन पायलट को भी 26-27 साल की उम्र में ही एमपी बनाया गया. सेंट्रल गवर्नमेंट में कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया, लेकिन इनको थोड़ा सा धैर्य रखना चाहिए. जो व्यवहार हाल ही में उन्होंने किया, वो कांग्रेस पार्टी के अनुशासन और नीतियों के खिलाफ है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है और मैं कहना चाहता हूं कि सचिन से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन नौजवानों को सब्र रखना चाहिए, क्योंकि राजनीति में सब्र होना बहुत जरूरी है. सब्र होने से व्यक्ति आगे बढ़ता है, लेकिन लोग भूल जाते हैं, उन लोगों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए बरसों जेल काटी. तब कहीं जाकर 65 साल बाद कुछ अच्छा हुआ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ. अशोक नगर में कलेक्टर की पदस्थापना को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, जिला भगवान भरोसे है.

अशोक नगर. विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधा है. अशोक नगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि नौजवानों को कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया. माधवराव सिंधिया का भी पार्टी में भरपूर योगदान रहा.

दिग्विजय का बयान, सब्र रखें नौजवान

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया को सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी उन्हें सम्मान मिला. मध्य प्रदेश में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में भी उनका महत्वपूर्ण स्थान रहा. उपमुख्यमंत्री के लिए भी उन्हें ऑफर दिया गया, लेकिन वे नहीं माने और उसी पार्टी में शामिल होना ठीक समझा जिस पार्टी ने उन्हें हराया.

पढ़ें: पायलट को सुरजेवाला की नसीहत, आपके पास बहुमत है तो साबित कीजिए और अपना अधिकार ले लीजिए

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भी बेहद ईमानदारी और मेहनत के साथ कांग्रेस पार्टी में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते थे. इसके बाद सचिन पायलट को भी 26-27 साल की उम्र में ही एमपी बनाया गया. सेंट्रल गवर्नमेंट में कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया, लेकिन इनको थोड़ा सा धैर्य रखना चाहिए. जो व्यवहार हाल ही में उन्होंने किया, वो कांग्रेस पार्टी के अनुशासन और नीतियों के खिलाफ है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है और मैं कहना चाहता हूं कि सचिन से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन नौजवानों को सब्र रखना चाहिए, क्योंकि राजनीति में सब्र होना बहुत जरूरी है. सब्र होने से व्यक्ति आगे बढ़ता है, लेकिन लोग भूल जाते हैं, उन लोगों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए बरसों जेल काटी. तब कहीं जाकर 65 साल बाद कुछ अच्छा हुआ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ. अशोक नगर में कलेक्टर की पदस्थापना को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, जिला भगवान भरोसे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.