जयपुर. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं. साथ ही डीजीपी ने विश्वास व्यक्त किया है, राजस्थान पुलिस के सभी अधिकारी और जवान अपनी गरिमामय आचरण के साथ निष्पक्षता और तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे.
डीजीपी ने संदेश दिया है, हमारे पराक्रमी जवानों ने राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए त्याग और बलिदान की गौरवशाली परंपरा स्थापित की है. पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों और दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर इन्हें निरंतर आगे बढ़ाया है. अपने ध्येय वाक्य 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' को ध्यान में रखकर राजस्थान पुलिस सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है.
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उम्मीद नहीं थी स्वास्थ्य मंत्री असत्य बयान देंगे
डीजीपी लाठर ने अपने संदेश में कहा, इस समय हमारा प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है. कोरोना के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों की गंभीरता से पालन करके ही इस संक्रमण को रोका जा सकता है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से स्वयं दिशा-निर्देशों की पालना करने के साथ ही शालीनता पूर्वक आमजन को भी इसकी पालना करवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन चोरी पर चिकित्सा मंत्री का बयान, कहा- मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस प्रतीकात्मक रूप में मनाया जाएगा
कोरोना को देखते हुए राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह को राजस्थान पुलिस अकादमी और अन्य जिला यूनिटों में प्रतीकात्मक रूप से ही मनाने के निर्देश दिए गए हैं. 16 अप्रैल 1949 को रियासतों की पुलिस को एकीकृत के राजस्थान पुलिस की स्थापना की गई थी. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन कानून एवं व्यवस्था सौरव श्रीवास्तव के मुताबिक इस साल राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह पिछले साल 2020 की भांति कोरोना स्थिति को देखते हुए प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाएगा. यथासंभव उचित स्थानों पर होर्डिंग और बैनर प्रदर्शित किए जाएंगे.