ETV Bharat / city

कोरोना वायरस का असरः देवस्थान विभाग ने नवरात्रा आयोजन को लेकर जारी की एडवाजरी - jaipur news

कोरोना वायरस के चलते देवस्थान विभाग ने भी नवरात्रा आयोजन को लेकर एडवाजरी जारी की है, जिसमें दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर एक साथ एकत्रित ना हो और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.

जयपुर न्यूज, jaipur news
देवस्थान विभाग की श्रद्धालुओं से अपील
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 2:34 AM IST

जयपुर. पूरे विश्व में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस का साया धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं पर दिखाई देने लगा है. इस बार लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने 5 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति पर खड़ा से रोक लगा दी है. साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू लगा दी गई है.

ऐसे में वर्षों पुराने के मेले और शोभायात्रा जैसे धार्मिक आयोजन स्थगित करने पड़ रहे हैं. साथ ही कई प्रसिद्ध मंदिर और पर्यटन स्थल भी बंद कर दिए हैं. ऐसे में देवस्थान विभाग ने भी नवरात्रा आयोजन को लेकर एडवाजरी जारी की है.

देवस्थान विभाग की श्रद्धालुओं से अपील
देवस्थान विभाग के कमिश्नर विकास सीताराम भाले ने राजस्थान प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के मंदिरों में 25 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले नवरात्रा आयोजन और विशेष आयोजनों में आने वाले दर्शनार्थियों से अपील करते हुए एडवाजरी जारी है कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार मंदिरों और अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर एक साथ एकत्रित ना हो. नवरात्रा में दर्शन करने के बजाए सामान्य दिनों में भीड़ से बचकर दर्शन करें और खासतौर पर स्वच्छता का जरूर ध्यान रखें.

पढ़ेंः इटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी एडवाजरी में बताया गया है कि, नवरात्रा आयोजन में रोगग्रस्त, वृद्धजन के साथ छोटे बच्चे जिनको संक्रमण की अधिक संभावना रहती है, उनको आयोजन में लाने से बचें. मेला क्षेत्र में एक जगह इकट्ठा ना हो और मंदिर में मुंह पर मास्क लगाकर रखें.

जयपुर. पूरे विश्व में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस का साया धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं पर दिखाई देने लगा है. इस बार लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने 5 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति पर खड़ा से रोक लगा दी है. साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू लगा दी गई है.

ऐसे में वर्षों पुराने के मेले और शोभायात्रा जैसे धार्मिक आयोजन स्थगित करने पड़ रहे हैं. साथ ही कई प्रसिद्ध मंदिर और पर्यटन स्थल भी बंद कर दिए हैं. ऐसे में देवस्थान विभाग ने भी नवरात्रा आयोजन को लेकर एडवाजरी जारी की है.

देवस्थान विभाग की श्रद्धालुओं से अपील
देवस्थान विभाग के कमिश्नर विकास सीताराम भाले ने राजस्थान प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के मंदिरों में 25 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले नवरात्रा आयोजन और विशेष आयोजनों में आने वाले दर्शनार्थियों से अपील करते हुए एडवाजरी जारी है कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार मंदिरों और अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर एक साथ एकत्रित ना हो. नवरात्रा में दर्शन करने के बजाए सामान्य दिनों में भीड़ से बचकर दर्शन करें और खासतौर पर स्वच्छता का जरूर ध्यान रखें.

पढ़ेंः इटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी एडवाजरी में बताया गया है कि, नवरात्रा आयोजन में रोगग्रस्त, वृद्धजन के साथ छोटे बच्चे जिनको संक्रमण की अधिक संभावना रहती है, उनको आयोजन में लाने से बचें. मेला क्षेत्र में एक जगह इकट्ठा ना हो और मंदिर में मुंह पर मास्क लगाकर रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.