ETV Bharat / city

राजस्थान में इस रूट पर चलायी जाएंगी 6 डेमू रेल, जाने पूरी समय सारणी - medta city

मेड़ता रोड और मेड़ता सिटी के बीच रेल बस की जगह पर 6 डेमू रेल चलायी जाएंगी. डेमू रेल 15 फरवरी से अस्थाई तौर पर चालू कर दी गई हैं.

डेमू रेल, रेलवे प्रशासन, jaipur news
चलायी जाएंगी 6 डेमू रेल
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 1:11 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रीयों की सुविधा के लिए मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के बीच रेल बस की जगह डेमू रेल चलाने जा रहा है. मेड़ता रोड- मेड़ता सिटी- मेड़ता पर संचालित रोड रेल बस की जगह पर 6 डेमू रेल चलाले जा रहा है. डेमू रेल 15 फरवरी से अस्थाई तौर पर चालू कर दी जाएंगी.

चलायी जाएंगी 6 डेमू रेल

मेड़ता रोड- मेड़ता सिटी- मेड़ता रोड डेमू रेल सेवा की समय सारणी इस तरह रहेगीः-

1. गाड़ी संख्या 74804 मेड़ता रोड से 5:00 बजे रवाना होकर 6:05 पर मेड़ता सिटी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 74803 मेड़ता सिटी से 6:15 पर रवाना होकर 7:20 पर मेड़ता रोड पहुंचेगी.

पढ़ें. इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में पूर्व DGP ने छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स

2. गाड़ी संख्या 74806 मेड़ता रोड से 7:30 बजे रवाना होकर 8:35 पर मेड़ता सिटी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 74805 मेड़ता सिटी से 8:45 पर रवाना होकर 9:50 पर मेड़ता रोड पहुंचेगी.

3. गाड़ी संख्या 74814 मेड़ता रोड से 17:45 पर रवाना होकर 18:50 पर मेड़ता सिटी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 74813 मेड़ता सिटी से 19:00 बजे रवाना होकर 20:05 पर मेड़ता रोड पहुंचेगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रीयों की सुविधा के लिए मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के बीच रेल बस की जगह डेमू रेल चलाने जा रहा है. मेड़ता रोड- मेड़ता सिटी- मेड़ता पर संचालित रोड रेल बस की जगह पर 6 डेमू रेल चलाले जा रहा है. डेमू रेल 15 फरवरी से अस्थाई तौर पर चालू कर दी जाएंगी.

चलायी जाएंगी 6 डेमू रेल

मेड़ता रोड- मेड़ता सिटी- मेड़ता रोड डेमू रेल सेवा की समय सारणी इस तरह रहेगीः-

1. गाड़ी संख्या 74804 मेड़ता रोड से 5:00 बजे रवाना होकर 6:05 पर मेड़ता सिटी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 74803 मेड़ता सिटी से 6:15 पर रवाना होकर 7:20 पर मेड़ता रोड पहुंचेगी.

पढ़ें. इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में पूर्व DGP ने छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स

2. गाड़ी संख्या 74806 मेड़ता रोड से 7:30 बजे रवाना होकर 8:35 पर मेड़ता सिटी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 74805 मेड़ता सिटी से 8:45 पर रवाना होकर 9:50 पर मेड़ता रोड पहुंचेगी.

3. गाड़ी संख्या 74814 मेड़ता रोड से 17:45 पर रवाना होकर 18:50 पर मेड़ता सिटी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 74813 मेड़ता सिटी से 19:00 बजे रवाना होकर 20:05 पर मेड़ता रोड पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.