ETV Bharat / city

Devnarayan temple in Bhilwara: 45 वर्षों से बंद देवनारायण मंदिर को खुलवाने की मांग तेज, CM से मिलेंगे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति पदाधिकारी... - Vijay Bainsla to meet CM Gehlot

भीलवाड़ा के मांडल में पिछले 45 वर्षों से बंद भगवान देवनारायण के मंदिर को खुलवाने के लिए अब विजय बैंसला ने मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है. बैंसला ने न्यायालय में चल रहे इस मसले पर सरकार की ओर से उचित पैरवी कर जल्द मंदिर खुलवाने की मांग (Demand to reopen Lord Devnarayan temple in Bhilwara) की.

Vijay Bainsla
विजय बैंसला
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 6:04 PM IST

जयपुर. भीलवाड़ा के मांडल में पिछले 45 वर्षों से बंद भगवान देवनारायण के मंदिर को खुलवाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा नेताओं ने इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और अब गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे. संघर्ष समिति से जुड़े नेता जल्द ही मांडल पहुंचकर मंदिर महंत सहित समाज के प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र गुर्जर नेता विजय बैंसला ने यह जानकारी दी. बैंसला ने ट्विटर के जरिए (Vijay Bainsla to meet CM Gehlot) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के लोग खासतौर पर युवा लंबे समय से यह मंदिर बंद होने से व्यथित हैं. इसी व्यथा के चलते पिछले दिनों कुछ युवाओं ने जो काम किया वो भले ही उचित ना हो, लेकिन समाज की मनोस्थिति के चलते उसे ठीक कहा जा सकता है.

देवनारायण मंदिर को खुलवाने की मांग तेज

पढ़ें: भीलवाड़ा का भगवान देवनारायण मंदिर खोले जाने की उठाई मांग, पूनिया व अल्का गुर्जर ने लिखा सीएम को पत्र...किरोड़ी ने किया ट्वीट

बैंसला ने न्यायालय में चल रहे इस मसले पर सरकार द्वारा उचित पैरवी कर जल्द मंदिर खुलवाने की मांग की. साथ ही प्रशासन और सरकार से पिछले दिनों मंदिर खुलवाने के लिए जिन युवाओं ने आंदोलन किया, उन पर कोई सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया है.

पढ़ें: देवनारायण मंदिर में पूजन की मांग को लेकर निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

गौरतलब है कि देवनारायण भगवान के इस मंदिर को खुलवाने के लिए बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री से यहां मंदिर जल्द खोले जाने की मांग की थी.

जयपुर. भीलवाड़ा के मांडल में पिछले 45 वर्षों से बंद भगवान देवनारायण के मंदिर को खुलवाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा नेताओं ने इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और अब गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे. संघर्ष समिति से जुड़े नेता जल्द ही मांडल पहुंचकर मंदिर महंत सहित समाज के प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र गुर्जर नेता विजय बैंसला ने यह जानकारी दी. बैंसला ने ट्विटर के जरिए (Vijay Bainsla to meet CM Gehlot) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के लोग खासतौर पर युवा लंबे समय से यह मंदिर बंद होने से व्यथित हैं. इसी व्यथा के चलते पिछले दिनों कुछ युवाओं ने जो काम किया वो भले ही उचित ना हो, लेकिन समाज की मनोस्थिति के चलते उसे ठीक कहा जा सकता है.

देवनारायण मंदिर को खुलवाने की मांग तेज

पढ़ें: भीलवाड़ा का भगवान देवनारायण मंदिर खोले जाने की उठाई मांग, पूनिया व अल्का गुर्जर ने लिखा सीएम को पत्र...किरोड़ी ने किया ट्वीट

बैंसला ने न्यायालय में चल रहे इस मसले पर सरकार द्वारा उचित पैरवी कर जल्द मंदिर खुलवाने की मांग की. साथ ही प्रशासन और सरकार से पिछले दिनों मंदिर खुलवाने के लिए जिन युवाओं ने आंदोलन किया, उन पर कोई सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया है.

पढ़ें: देवनारायण मंदिर में पूजन की मांग को लेकर निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

गौरतलब है कि देवनारायण भगवान के इस मंदिर को खुलवाने के लिए बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री से यहां मंदिर जल्द खोले जाने की मांग की थी.

Last Updated : Mar 17, 2022, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.