जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति को एसीबी ने बीवीजी कंपनी के बिल पास कराने के एवज में रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था. कुछ इसी तरह का प्रकरण मालपुरा नगर पालिका (Malpura Municipality Jaipur) में भी सामने आया है. हालांकि, इस प्रकरण में पालिका अध्यक्ष पति मनीष सोनी फिलहाल फरार चल रहा है. नगर पालिका के पार्षदों ने लामबंद होकर पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी को निलंबित करने की मांग उठाई है.
ठेकेदार के बिल पास कराने की एवज में 15 हजार की घूस : मालपुरा नगर पालिका में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ग्रामीण (Anti Corruption Bureau Jaipur Rural) की ओर से ठेकेदार के बिल पास कराने की एवज में 15 हजार की घूस लेते हुए एक दलाल और संविदा पर लगे कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार किया था. मामले में पकड़े गए आरोपियों के बयानों के आधार पर पालिका अध्यक्ष पति मनीष सोनी को भी नामजद किया गया, लेकिन फिलहाल वो फरार है. शुक्रवार को टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के साथ पार्षदों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नाम अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद को ज्ञापन सौंपा. कमेटी ने सोनिया सोनी को निलंबित करने और चेयरमैन पति मनीष सोनी की गिरफ्तारी की मांग की है.
चेयरमैन को निलंबित करने की मांग : बता दें कि मालपुरा नगर पालिका के 35 वार्डों में बीजेपी के 13 कांग्रेस के 5 और 17 निर्दलीय पार्षद है. हालांकि, निर्दलीयों में अधिकतर कांग्रेस समर्थित हैं. ऐसे में शुक्रवार को पार्षद चेयरमैन सोनिया सोनी को निलंबित करने की मांग को लेकर लामबंद हुए.