बारांः जिले के मांगरोल थाना इलाके के मऊ गांव के नजदीक मंगलवार को सड़क हादसे में मृत एक ही परिवार के तीन लोगों का बुधवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हर किसी की आंख नम हो गई.
जानकारी के मुताबिक मऊ गांव के नजदीक मंगलवार को एक दो कारों के बीच टक्कर हो गई थी. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे. हादसे में दूसरी कार में सवार लोगों के बार में पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में कोई जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन पुलिस की जांच में अब साफ हो गया है कि दूसरी कार में मध्यप्रदेश का चिकित्सक था. वह मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले बड़ोद ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ. सियाराम मीणा है. जिनकी गाड़ी में एयरबैग होने के चलते जान बच गई, हालांकि हादसे में उन्हें भी गंभीर चोट आई है.
पढ़ेंः बारां में दो कारों के बीच टक्कर, दो भाइयों व भतीजे की मौत, सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे
मांगरोल थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि दुर्घटना के बाद उनके रिश्तेदार मौके से ही उन्हें उपचार के लिए कोटा ले गए थे. उनके दोनों हाथ और दोनों पैरों में फैक्चर के साथ-साथ शरीर पर कई जगह चोट आई है. वहीं, हादसे में मृत तीनों लोगों के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इसके बाद गमगीन माहौल में एक ही परिवार के तीन लोगों का बमोरीकलां गांव में अंतिम संस्कार किया गया.
तीन लोगों की हुई थी मौतः इस दुर्घटना में दो सगे भाई बमोरी निवासी 65 वर्षीय देवकरण और 50 वर्षीय बद्री लाल की मौके पर मौत हुई थी. साथ ही उनके भतीजे 23 वर्षीय पराग को मांगरोल अस्पताल से बारां रेफर किया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. यह लोग बारां जिले के सीसवाली से ही अपने गांव बमोरीकलां वापस लौट रहे थे, जहां पर पराग की सगाई को तय किया गया था. सगाई तय होने के चंद घंटे बाद ही इस सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी. दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में घायल जीवनलाल को कोटा रैफर कर दिया है, यहां एमबीएस अस्पताल में उसका उपचार जारी है. वहीं, 4 वर्षीय बालक विष्णु को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है.