जयपुर: शादियों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर सोने की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं और सोने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजस्थान में सोने के भाव 86 हजार पार पहुंच गया है. सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि सोने की मांग लगातार बढ़ने लगी है और खासकर वेडिंग सीजन में मांग अधिक रहती है, जिसके कारण सोने में तेजी का दौर बना हुआ है.
जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से बुधवार को जारी की गई सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट सोने की कीमतों में 1300 रुपये का उछाल देखने को मिला. जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 86500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 81000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला और चांदी 2000 रुपये महंगी हुई और चांदी के दाम 98200 रुपये प्रति किलो रहे.
ट्रंप की नीतियों का असर : जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष यार कैलाश मित्तल का कहना है कि अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है और इसका कारण है ट्रंप की नीतियां. हालांकि, कारोबारियों का कहना है कि सोना ऑल टाइम हाई हो चुका है और अब धीरे-धीरे इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी और आगामी कुछ दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा वेडिंग सीजन में आम तौर पर मांग बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
5 हजार तक बढ़ीं कीमतें : बीते एक महीने की बात करें तो सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और पिछले एक महीने में तकरीबन 5000 रुपये तक सोना महंगा हो चुका है. इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो बीते एक महीने में चांदी 8 हजार रुपये तक महंगी हुई हैं.