ETV Bharat / entertainment

'हॉलीवुड भी ये नहीं कर सकता...', 'पुष्पा 2' की फैन हुई इंटरनेशनल ऑडियंस, बोली- मार्वल भी इसके आगे फेल - PUSHPA 2 ON OTT

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धूम मचा रही है. जिसकी इंटरनेशनल फैन काफी तारीफ कर रहे हैं.

Pushpa 2
पुष्पा 2 (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 5, 2025, 3:48 PM IST

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई यही नहीं यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनकर उभरी. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. जिसके बाद फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और यहां भी वह दुनियाभर के दर्शकों से तारीफ बटोर रही है. फिल्म देखकर फैंस सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' की खूब सराहना कर रहे हैं यहां तक कि लोग इस फिल्म को मारवल से भी अच्छी क्रिएटिविटी बता रहे हैं.

'पुष्पा भाऊ' पर फिदा हुए इंटरनेशनल फैंस

'पुष्पा 2' दिसंबर 5 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी करीब एक महीने से भी ज्यादा दिन तक फिल्म सिनेमाघरों में रही. जिसके बाद 30 जनवरी को इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया. अब ओटीटी पर भी फिल्म छा गई है सिर्फ भारत ही नहीं इंटरनेशनल दर्शक भी इसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. खासकर फिल्म का एक्शन सीन सुर्खियों में छाया हुआ है. इन सीन्स को देखकर हॉलीवुड वाले भी हैरान रह गए है.

मारवल से कर दी तुलना

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के एक्शन सीन विदेशों में खूब चर्चा बटोर रहे हैं इन एख्शन सीन की क्लिप्स शेयर करते हुए लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन का एक सीन जिसमें उनके दोनों हाथ बंधे हुए हैं और वे मुंह में कटार लेकर विलेन के झुंड को मार रहे हैं काफी सुर्खियों में हैं. इसको लेकर एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'यूएस की मॉडर्न मूवीज से ये ज्यादा बेहतर है'. एक ने लिखा, 'हॉलीवुड ऐसा कभी नहीं कर सकता'. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मॉडर्न मार्वल मूवीज से कई गुना बेहतर है ये सिनेमा'.

'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म 175 करोड़ का कारोबार किया. इसके साथ ही यह हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बनी. इसने हिंदी बेल्ट में 800 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1800 करोड़ रुपये कमाए हैं. अल्लू अर्जुन से आगे सिर्फ दंगल है जिसने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल जैसे कलाकारों ने काम किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई यही नहीं यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनकर उभरी. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. जिसके बाद फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और यहां भी वह दुनियाभर के दर्शकों से तारीफ बटोर रही है. फिल्म देखकर फैंस सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' की खूब सराहना कर रहे हैं यहां तक कि लोग इस फिल्म को मारवल से भी अच्छी क्रिएटिविटी बता रहे हैं.

'पुष्पा भाऊ' पर फिदा हुए इंटरनेशनल फैंस

'पुष्पा 2' दिसंबर 5 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी करीब एक महीने से भी ज्यादा दिन तक फिल्म सिनेमाघरों में रही. जिसके बाद 30 जनवरी को इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया. अब ओटीटी पर भी फिल्म छा गई है सिर्फ भारत ही नहीं इंटरनेशनल दर्शक भी इसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. खासकर फिल्म का एक्शन सीन सुर्खियों में छाया हुआ है. इन सीन्स को देखकर हॉलीवुड वाले भी हैरान रह गए है.

मारवल से कर दी तुलना

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के एक्शन सीन विदेशों में खूब चर्चा बटोर रहे हैं इन एख्शन सीन की क्लिप्स शेयर करते हुए लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन का एक सीन जिसमें उनके दोनों हाथ बंधे हुए हैं और वे मुंह में कटार लेकर विलेन के झुंड को मार रहे हैं काफी सुर्खियों में हैं. इसको लेकर एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'यूएस की मॉडर्न मूवीज से ये ज्यादा बेहतर है'. एक ने लिखा, 'हॉलीवुड ऐसा कभी नहीं कर सकता'. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मॉडर्न मार्वल मूवीज से कई गुना बेहतर है ये सिनेमा'.

'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म 175 करोड़ का कारोबार किया. इसके साथ ही यह हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बनी. इसने हिंदी बेल्ट में 800 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1800 करोड़ रुपये कमाए हैं. अल्लू अर्जुन से आगे सिर्फ दंगल है जिसने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल जैसे कलाकारों ने काम किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.