जयपुर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के एक हजार रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 20 फरवरी है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आवेदन शुल्क एससी,एसटी,पीडब्ल्यूबीडी और महिला अभ्यर्थी के लिए 150 रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) और अन्य के लिए 750 रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) होगा.
ऐसे करना होगा आवेदन : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/cbicojan25/ पर जाएं, वहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म भरें. इसके बाद फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें और जानकारी का प्रिंटआउट संभाल कर रखें.
इसे भी पढ़ें: केनरा बैंक में निकली 1000 पदों पर वैकेंसी, 20 फरवरी है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
क्रेडिट ऑफिसर पद के लिए योग्यता : क्रेडिट ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. चयन ऑनलाइन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को देशभर में बैंक की किसी भी शाखा में नियुक्ति दी जा सकेगी.