दिल्ली. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एएसपी) पर खरीद की गारंटी का कानून लाने और मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान महापंचायत के बैनर तले किसान अपनी इन मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरना देने की अनुमति मांग रहे हैं. लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके विरोध में किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने 5 जुलाई को सत्याग्रह शुरू किया.
शुक्रवार को सत्याग्रह शुरू करने के बाद किसानों को जंतर-मंतर थाना ले जाया गया. किसानों ने थाने में ही सत्याग्रह शुरू कर दिया. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि 5 जुलाई को सत्याग्रह शुरू किया था. इसके बाद चार दिन से रोजाना यह हो रहा है कि जैसे ही किसान जंतर मंतर पर सत्याग्रह शुरू करते हैं. उन्हें संसद थाने ले जाया जाता है. जहां से शाम को छोड़ा जाता है.
रामपाल जाट का कहना है कि शुक्रवार को भी जैसे ही सत्याग्रह शुरू किया गया. संसद थाना पुलिस ने उन्हें थाने चलने को कहा है. उनका कहना है कि आज थाने में ही सत्याग्रह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर धरने की अनुमति मिलने तक उनका सत्याग्रह जारी रहेगा. इसके साथ ही एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनने और तीन कृषि कानून वापस लिए जाने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.